Breaking News

दरभंगा MSU ने बचे हुए सीट पर स्नातक और पीजी में किया स्पॉट नामांकन का मांग

एमएसयू ने बचे हुए सीट पर स्नातक और पीजी में किया स्पॉट नामांकन का मांग —

 

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना ने एलएनएमयू छात्र-कल्याण अध्यक्ष को बची हुई सीट पर स्नातक और पीजी में स्पॉट नामांकन लेने का अपील किया हैं इस बाबत एमएसयू विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना ने कहा काफी समय बीत जाने के बाबजूद अब तक स्नातक और पीजी में नामांकन प्रक्रिया पूरा नहीं किया गया हैं जबकि कई विषयो में सीट खाली है और छात्र नामांकन लेने के लिए विश्वविद्यालय के चक्कर काट रहे हैं विश्वविद्यालय के द्वारा इतना समय बीत जाने के बाबजूद भी सीट अब तक भरा नहीं जा सका हैं और जिस तरह से अभी नामांकन लिया जा रहा हैं उससे भी साफ नजर आ रहा हैं की सीट फिर से खाली ही रहने वाला हैं कई विषयो में सीट खाली होने पर भी सीट की सुचना पोर्टल पर नहीं डाला गया एमआरएम कॉलेज में फिजिक्स में सीट खाली हैं लेकिन पीजी दूसरी आवेदन तिथि में फिजिक्स विषय को पोर्टल पर ही नहीं डाला गया साइंस की बात करें तो सिर्फ बॉटनी और केमिस्ट्री के लिए आवेदन तिथि घोषित की गयी कुछ विषय कुछ कॉलेज को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी विषयो में सभी जगहों पर कुछ ना कुछ सीट खाली हैं सीट खाली रहने पर भी आवेदन में उस विषय का नाम ना देना यह कही ना कही छात्र समाज के लिए सही नहीं हैं कॉलेज या विश्वविद्यालय उन बचे हुए सीटों का क्या करेगा यह समझ से पड़े हैं एक तो पहले से ही विश्वविद्यालय की नामांकन प्रक्रिया के कारण इतने दिन होने पर भी नामांकन संपन्न नहीं हो पाया हैं और जिस तरह से नामांकन लिया जा रहा हैं उससे भी पता चल रहा हैं की यह अभी भी संपन्न नहीं हो पायेगा शायद विश्वविद्यालय को छात्रों की कोई चिंता नहीं हैं छात्रों का नामांकन हो ना हो कॉलेज का सीट खाली रहे तो रहे लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन नामांकन नहीं लेगा जो छात्र हित को देखते हुए सही नहीं हैं हमारी मांग हैं की समय को देखते हुए जल्द से जल्द स्नातक तथा पीजी में बचे हुए सीट पर स्पॉट नामांकन लिया जाए आवेदन तथा एडमिशन का फीस एक साथ जमा कर छात्र का नामांकन सुनिश्चित किया जाए सभी नामांकन प्रक्रिया छात्र कल्याण अध्यक्ष अपने अनुसार सुनिश्चित कर नामांकन प्रक्रिया संपन्न करें अगर दो दिनों का भी समय दिया जाता हैं तो छात्र अपना नामांकन स्नातक तथा पीजी में ले लेंगे जिसका फायदा आम छात्रों तथा विश्वविद्यालय को ही होगा छात्र अपना नामांकन ले लेंगे तथा विश्वविद्यालय अपनी बची हुई सीट को भर लेंगे अगर हमारी मांगो पर कारवाई नहीं होती तो हम आंदोलन को भी बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …