24 मार्च को किसान-मजदूरों का विधान सभा मार्च:-सीपीआई
खेत,खेती और किसानों को बचाने के लिए पटना चलें:- नारायण जी झा

दरभंगा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) जिला कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक जिला कार्यालय में हुई। बैठक में 24 मार्च को किसान-मजदूरों के द्वारा विधान सभा मार्च को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। वही 14 से 16 मार्च को राज्य से आए हुए किसान-मजदूर अधिकार रथ का स्वागत करते हुए जिला के सभी प्रखंड मुख्यालय और मुख्य चौक-चौराहे पर सभा होगी। वही जिला और प्रदेश में किसान आन्दोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया। जिला सचिव नारायण जी झा ने कहा कि काले कृषि कानून, भीषण महंगाई, बेरोजगारी एवं मजदूरों के अधिकारों पर हमले के खिलाफ सीपीआई देश और प्रदेश में संघर्ष का आवाह्न किया है। विधान सभा मार्च में हमारी मांग है कि तीनों काले कृषि कानून रद्द करों, भूमि सुधार कानून लागू करों, मनरेगा में 200 दिन काम और 600 मजदूरी दो, खेत मजदूर कल्याण बोर्ड बनाओं, सभी गरीबों को 5 डिसमिल वास जमीन और गृह निर्माण की राशि ₹500000 दो, सभी 55 वर्ष से ऊपर को पेंशन दो एवं पेंशन की राशि बढ़ाओ, सभी गरीब छात्रों को प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक फ्री शिक्षा दो, खाद्य सुरक्षा के तहत सभी को 35 किलो अनाज दो, बसे भूमिहीनों के बेदखली पर रोक लगाओ, किसानों के फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद को कानूनी दर्जा दो, स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट को लागू करो, किसानों के सभी प्रकार के ऋण माफ करो आदि हैं।
बैठक की अध्यक्षता सबीर अहमद बेग ने किया। बैठक में पूर्व जिला सचिव राम कुमार झा, शत्रुघ्न झा, सहायक जिला सचिव सुधीर कुमार, विश्वनाथ मिश्र, रामनरेश राय, राजीव कुमार चौधरी, चन्देश्वर सिंह, शरद कुमार सिंह, रामनाथ पासवान, रामचंद्र साह, ब्रजभूषण प्रसाद सिंह, मणिकात झा, हरे कृष्ण राम आदि ने अपने विचार रखे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal