Breaking News

दरभंगा स्वामी सहजानन्द सरस्वती की जयंती किसान दिवस के रूप मे मनाएगा :- माले भाकपा

 

स्वामी सहजानन्द सरस्वती की जयंती किसान दिवस के रूप मे मनाएगा :- माले

भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक कल जिला कार्यालय में होगी

दरभंगा भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने प्रेस वयान जारी कर बताया कि दरभंगा भाकपा माले जिला कमिटी की एक दिवसीय बैठक 10 मार्च कल पंडासाराय स्थित जिला कार्यालय पर रखी गई हैं जो देर रात तक चलेगी । इसमे दरभंगा जिला की ठोस राजनीतिक परिस्थितियों की चर्चा करते हुए कार्यभार ग्रहण किया जाएगा और स्वामी सहजानन्द की जयंती पर11 मार्च को किसान दिवस मनाया जाएगा और मार्च निकाला जाएगा ।और 14 मार्च को किसान संघर्ष यात्रा राज्यस्तरीय दरभंगा पहुंचने पर जगह जगह स्वागत करते हुए तीन किसान विरोधी कानून की तथ्यगत जानकारी देते हुए किसान आंदोलन से एकजुट होने का आह्वान किया जाएगा । किसान पंचायत जोड़ो पर करने का फैसला लिया जाएगा । जिले में अधिकारियों पर भ्रष्टाचार से सम्बंधित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है लेकिन अभीतक बर्खास्तगी नही।सदर ,सिंहवाड़ा में तो साफ तस्वीर है वैसे रिश्वत खोरी तो आम परिघटना बन गई है। किसान आंदोलन को आगे बढ़ाने का भी संकल्प लिया जाएगा ।
बैठक में भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह राष्ट्रीय महासचिव कॉम धीरेन्द्र झा भी बतौर अतिथि होंगे शामिल होंगे।

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …