Breaking News

12 मार्च से जनप्रतिनिधियों का होगा टीकाकरण, विभाग ने शुरू की कवायद – दरभंगा NEWS 24 LIVE – ajit kumar singh

12 मार्च से जनप्रतिनिधियों का होगा टीकाकरण, विभाग ने शुरू की कवायद

-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर टीकाकरण में जिले को सूबे में मिला में 10वाँ स्थान
-8 हजार टीकाकरण के लक्ष्य के विरुद्ध 6573 लोगों का हुआ टीकाकरण
-सदर अस्पताल में 79 वर्ष के बुजुर्ग को लगा टीका

 

मधुबनी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य में टीकाकरण को लेकर आयोजित विशेष शिविर में जिले को 10 वां स्थान मिला है। उत्तर बिहार में सबसे ज्यादा टीकाकरण करने में दूसरा स्थान मिला है जो जिले के लिए गौरव की बात है। विदित हो कि महिला दिवस 8 मार्च को 8000 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके विरुद्ध जिले में 6573 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 370 हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज,560 हेल्थ केयर वर्कर को दूसरी डोज,624 फ्रंटलाइन वर्कर को प्रथम डोज,137 फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरी डोज, 60 वर्ष से ऊपर की 2930 महिला , 60 वर्ष से ऊपर के 1104 पुरुष एवं गंभीर बीमारी से ग्रस्त 752 महिलाओं एवं 96 पुरुष का टीकाकरण किया गया।

12 मार्च से जनप्रतिनिधियों का होगा टीकाकरण
जिला प्रतिक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया 12 मार्च से जिले में जनप्रतिनिधियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए विभागीय तैयारी शुरू कर दी गई है| वर्तमान में जिले 23 सत्र स्थलों पर टीकाकरण किया जा है| जिसमें सभी पी एच सी एवं मधुबनी सदर अस्पताल सहित मधुबनी मेडिकल कॉलेज शामिल हैं| अब जिले में सत्र स्थल बढ़ाने की कवायद की जा रही| जिसमें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, एपी एच सी में भी टीकाकरण की योजना है। उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 की जांच प्रतिदिन की जा रही हैं। इसके साथ ही 16 जनवरी से टीकाकरण कार्य भी शुरू कर दिया गया है।. पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को टीका दिया गया था लेकिन अब जिले के सभी 60 साल से ऊपर के म बुजुर्गों और 45 से 60 साल के बीमार नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है।
79 वर्ष बुजुर्ग को बुधवार को लगा पहला टीका:
वही बुधवार को सदर अस्पताल में पहला टीका 79 वर्ष के बुजुर्ग डॉ नन्दनन्दन झा, उम्र (पूर्व विभागाध्यक्ष, विश्वविद्यालय मैथिली विभाग, लनामिवि, दरभंगा) को सदर अस्पताल में लगाया गया। उन्होंने बताया टीका लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। आम सुई की तरह ही महसूस हुआ। अब मैं वैक्सीन की दूसरे डोज लेने के बाद कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जाऊंगा। मैंने अपने तथा अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए टीका लिया। सरकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण किया जा रहा है जिनकी भी बारी आए टीके जरूर लें।

– इन मानकों का रखें ख्याल, कोविड- 19 संक्रमण से रहें दूर :-
– दो गज की शारीरिक दूरी का हमेशा ख्याल रखें।
– मास्क का नियमित रूप से उपयोग करें।
– साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
– बाहरी खाना खाने से परहेज करें।
– घर से बाहर निकलने पर निश्चित रूप से सैनिटाइजर साथ रखें।
– भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …