दरभंगा ज़िला में 2800 लोगों ने कोरोना से रक्षा को लेकर लिया टीका
टीकाकरण अभियान में चार निज़ी अस्पतालों को किया शामिल
कोरोना से मुक्ति पाने के लिए अवश्य लें टीका- डीआईओ

दरभंगा जिला के 46 टीकाकरण केंद्रों पर मंगलवार को 2800 लोगों को कोरोना से पूर्ण बचाव के लिए वैक्सीन दी गई। इसमें हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को टीका दिया गया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 60 साल से अधिक बुजुर्ग श्रेणी में 1667 लोगों को वैक्सीन दी गई। 45 से 60 साल के 172 लाभार्थियों को टीकाकृत किया गया। वहीं 554 हेल्थकेयर ने दूसरी व 142 ने पहली डोज़ ली । जबकि 110 फ्रंटलाइन ने दूसरी व 103 ने पहली डोज़ ली । टीकाकरण में अधिक से अधिक लाभार्थियों को वेतन देने के लिए सभी 18 स्वास्थ्य केंद्रों पर दो- दो सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। सभी सत्र स्थलों पर 150 लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया था। लिहाजा विभाग ने कुल 7000 लाभार्थी को टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इस अभियान के तहत कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विभाग की ओर से सभी स्थानों पर मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध करा दी गयी है। साथ ही टीकाकरण केंद्रों में आपसी दूरी का पालन किया जा रहा है। ताकि संक्रमण की संभावना को कम किया जा सके।
प्रसाद पॉलीक्लिनिक में भी शुरू होगा टीका
टीकाकरण अभियान तीन निजी चिकित्सा संस्थानों में संचालित किया जा रहा है| अब स्वास्थ्य विभाग के अनुमोदन के बाद प्रसाद पॉलीक्लिनिक में भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस प्रकार अब चार निजी संस्थानों में वैक्सीनेशन अभियान संचालित किया जाएगा। इसे लेकर विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है। पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मुहैया करा दी गई है। बुधवार से यहां निकट के लाभार्थी को वैक्सीन दी जाएगी।
वैक्सीनेशन अभियान में तेज़ी को ले विभाग प्रयासरत
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. ए के मिश्रा ने बताया जिले में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने को लेकर विभागीय प्रयास जारी है। इसे लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कर्मियों को टीकाकरण का लाभ बताने की जिम्मेदारी दी गई है। खासकर बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्तियों को सत्र स्थानों पर लाकर टीकाकरण कराने को कहा गया है। इसमें आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सेविका को लगाया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा सके। डीआईओ ने आम लोगों से टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। कहा लोगों को कोरोना से रक्षा के लिए टीका अवश्य लेना चाहिए। इस प्रकार हम कोरोना वायरस से मुक्ति पा सकते हैं।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal