दरभंगा शहर में बढ़ते अपराध के खिलाफ आइसा ने निकाला कैंडल मार्च
दीपू साह के हत्यारे की जल्द हो गिरफ्तारी और परिजन को 10 लाख रुपया मुआवजा दे सरकार – आइसा

दरभंगा में बढ़ते अपराध, और दीपू साह हत्याकांड के खिलाफ आज व्यपारियो द्वारा दरभंगा बन्द के समर्थन में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन आइसा के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च मारवाड़ी कॉलेज से नाका नंबर 5 तक निकाला गया। मार्च का नेतृत्व आइसा राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज, कार्यकारी जिला सचीव मयंक कुमार यादव, चंदन आजाद, मोहम्मद शम्स तबरेज आदि कर रहे थे।
इस अवसर पर नाका नंबर 5 पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आइसा नेता ने कहा कि आज बिहारके अपराध की घटना में काफी बृद्धि हुई है। आज अपराधियो का इतना मन बढ़ गया है कि थाना से चंद दूरी पर एक युवा को गोली मार दिया जाता है। लेकिन पुलिस अपराधियो को नही पकड़ पा रही है।
आइसा नेता ने कहा कि दरभंगा में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने में दरभंगा जिला प्रशासन विफल है। आइसा नेताओ दरभंगा में बढ़ते अपराध के जिम्मेवार दरभंगा के एसएसपी पर करवाई की मांग की। तथा दीपू के परिजन को 10 लाख रुपया मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग की।
इस अवसर पर रोहित कुमार, पंकज कुमार, विनय कुमार, शंकर कुमार, संतोष कुमार , मिथिलेश कुमार, सहित कई लोग शामिल थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal