‘आजादी अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम की शुरुआत
———
भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को 1/ 8 एनसीसी बिहार बटालियन द्वारा की गई। जानकारी देते हुए सीएम साइंस कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर डॉ अभय सिंह ने बताया की शुक्रवार के दिन का चयन गांधी जी द्वारा 12 मार्च 1930 को शुरू किए गए दांडी मार्च के वर्षगांठ दिवस को ध्यान में रखते हुए किया गया, जो अगले 25 दिन तक चलेगा और 6 अप्रैल 2021 को समाप्त होगा।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की आज से की गई शुरुआत का समेकित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात से शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस समारोह के एक हिस्से के रूप में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा देश भर की 75 मूर्तियों का चुनाव किया गया है, जो देश के बहादुर सैनिकों या महत्वपूर्ण प्रभावशाली नेताओं की है। गर्व का विषय है कि इन 75 मूर्तियों में से एक हमारे दरभंगा नगर के टावर चौक पर स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति भी शामिल है।
कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को 1/8 बिहार बटालियन एनसीसी दरभंगा के द्वारा इस मूर्ति स्थल की सफाई की गई और लोगों में महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और स्वच्छता के विचार के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर नगर विधायक संजय सरावगी, 1/8 बिहार बटालियन के कर्नल रामनिवास, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अध्यक्ष डाॅ अशोक कुमार झा, सूबेदार मेजर बहादुर राय, सूबेदार मनी प्रकाश, नायक सूबेदार अश्विनी कुमार और मनमोहन सरावगी आदि उपस्थित हुए। कार्यक्रम के आयोजन में सुशील कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal