इग्नू क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह ने वाजितपुर में किया सिलाई-प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन
इग्नू अध्ययन केंद्र,सी एम कॉलेज तथा डा प्रभात दास फाउंडेशन,दरभंगा के द्वारा चलाया जायेगा 3 माह का सिलाई-प्रशिक्षण शिविर
प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में वाजितपुर में उद्घाटित हुआ सिलाई-प्रशिक्षण केंद्र
जरूरतमंद 32 लड़कियों व महिलाओं को 3 माह तक प्रशिक्षिका दुर्गा देवी देंगी सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण
सिलाई-कटाई के 45 आइटमों को सीख हुनरमंद बन आत्मनिर्भर बनेगी सभी प्रतिभागी

महिलाओं के सशक्तिकरण से ही समाज का कल्याण तथा राष्ट्र का विकास संभव-प्रो रितिका मोर्या
महिलाओं के शैक्षणिक,सामाजिक व आर्थिक विकास के बिना किसी क्षेत्र का समुचित विकास असंभव है।महिलाएं न सिर्फ अपने परिवार,बल्कि समाजिक विकास की भी रीढ़ हैं,जिन्हें आर्थिक तौर पर सबल बनाकर सशक्तता प्रदान की जा सकती है। उक्त बातें इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र,दरभंगा के निदेशक डॉ शंभू शरण सिंह ने वाजिदपुर,किलाघाट मुहल्ला में निःशुल्क सिलाई-कटाई प्रशिक्षण शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने इग्नू अध्ययन केन्द्र,सी एम कॉलेज,दरभंगा और स्वयंसेवी संस्था डॉ प्रभात दास फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित हो रहे प्रशिक्षण शिविर में बताया कि कमजोर तबके की महिलाओं का हुनरमंद बनना वरदान साबित होगा,क्योंकि इससे उनकी अगली पीढ़ी में भी व्यापक सुधार होगा।इसके जरिए वो घर बैठे कमाई करने लगेंगी,जिससे परिवार एवं समाज में उनकी महत्ता बढ़ेगी। जिस तरह से शिक्षा मानव का कायाकल्प कर देती है,उसी तरह से हुनरमंदों का जीवन भी आर्थिक रूप से काफी सफल हो जाता है। उन्होंने दलित,पिछड़े एवं अल्पसंख्यक बाहुल्य वाजितपुर में सिलाई-प्रशिक्षण केंद्र की उपयोगिता की चर्चा करते हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने प्रशिक्षण काल में पूरी तन्मयता से प्रशिक्षण लेकर अच्छे कलाकार बनकर अपने पैरों पर खड़ा हों।
सी एम कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा ने कहा कि महाविद्यालय का इग्नू अध्ययन केंद्र ने इस मोहल्ला को गोद लिया है और इस मुहल्ला को चहुमुखी विकसित करने का जमीनी प्रयास किया जा रहा है। इस क्षेत्र की महिलाएं अगर सशक्त बन जाती है तो घर-घर का विकास हो जाएगा।सिलाई-प्रशिक्षण महिला सशक्तिकरण का सार्थक प्रयास है और इससे महिलाएं निश्चित ही लाभान्वित होगी।
इस अवसर पर डॉ अंबेडकर युवा केंद्र,वाजितपुर के अध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने कहा कि हम मोहल्लावासी अत्यंत प्रसन्न हैं कि सी एम कॉलेज द्वारा लगातार यहां शिक्षा,स्वच्छता,स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।हमलोग इस तरह के प्रत्येक कार्यक्रम में मोहल्ला की ओर से महाविद्यालय को भरपूर सहयोग प्रदान करते रहेंगे।
महाविद्यालय की एनएसएस पदाधिकारी प्रो रितिका मोर्या ने कहा कि हमारा प्रयास बच्चों एवं महिलाओं के सार्थक विकास की ओर ज्यादा केंद्रित है।यदि महिलाएं शिक्षित व प्रशिक्षित होकर परिवार में आर्थिक रूप से अपना हाथ बटाती हैं तो समाज खुशहाल होगा।महिलाओं के शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त कर सशक्तीकरण से ही समाज का कल्याण और राष्ट्र का विकास संभव है।
महाविद्यालय के इग्नू समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर वाजिदपुर के विकास की दिशा में हमारा पहला कदम है।हमारा प्रयास होगा कि यहां के हर बच्चे स्कूलों-कॉलेजों में पढ़ाई करे तथा हर जरूरतमंद लोग प्रशिक्षित होकर अपनी आर्थिक उन्नति को प्राप्त करें,ताकि समाज की मुख्यधारा में रहकर राष्ट्र की उन्नति में अपना भरपूर सहयोग कर सकें। इस अवसर पर डा शिशिर कुमार झा,डा वीरेंद्र कुमार झा, प्रशिक्षिका दुर्गा देवी तथा 32 प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लड़कियां एवं महिलाएं उपस्थित थीं।अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। फाउंडेशन के कार्यकर्ता अनिल कुमार के संचालन में आयोजित उद्घाटन सत्र में आगत अतिथियों का स्वागत फाउंडेशन के कार्यकर्ता राजकुमार गणेशन ने किया,जबकि धन्यवाद ज्ञापन डा अंबेडकर मॉडल स्कूल की संचालिका डा प्रेम कुमारी ने किया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal