Breaking News

दरभंगा स्वास्थ्य विभाग की ओर से अगले चरण में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभुकों को कोरोना से बचाव के लिये टीका दिया जायेगा

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभुकों को दिया जाएगा टीका

जिला में 295560 पेंशनर को टीकाकृत करने का लक्ष्य

लाभुकों को चिन्हित करने को ले अधिकारियों को दिया निर्देश- डीआइओ

 

दरभंगा स्वास्थ्य विभाग की ओर से अगले चरण में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभुकों को कोरोना से बचाव के लिये टीका दिया जायेगा. इसके तहत विशेष अभियान के तहत प्रखंड व पंचायत स्तर पर रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया गया है. जिला में 295560 लाभुकों को वैक्सीन देने की तैयारी चल रही है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दिशा निर्देश जारी किया गया है. इसके अनुसार जिला स्तर पर मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभुकों को टीकाकृत के अनुश्रवण की जिम्मेदारी सिविल सर्जन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दी गयी है. टीकाकरण के सफल कार्यान्वयन को लेकर रोजाना टीकाकरण की समीक्षा संबंधित अधिकारियों को करने को कहा गया है. वही प्रखंड स्तर पर लाभार्थियों को मोबिलाइज करने का कार्य प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे. इसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व पंचायती राज प्रतिनिधि सहयोग करेंगे. साथ ही लाभुकों को मोबलाइज करने मे प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं आशा कार्यकर्ताओं को लगाया जायेगा.

कम से कम 30 लाभार्थियों को टीकाकृत करने का दिया लक्ष्य

विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार सभी वृद्धजनों को टीकाकरण के लिए नजदीकी संस्थान यथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर या अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया जाएगा. वहां टीकाकरण की समुचित व्यवस्था करने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी व कर्मी को दी गई है. विभाग ने कहा है कि लाभार्थियों से अधिक संख्या होने पर उनकी पहचान कर उनका आधार कार्ड की छायाप्रति, मोबाइल नंबर आदि लेकर प्रक्रिया पुरा करने को निर्देश दिया गया है. उसके बाद समुचित रूप से टीकाकरण करने को कहा गया है.

मास्क व सैनिटाइजर की हो व्यवस्था

स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण स्थल पर लाभुकों के बैठने के लिये पर्याप्त मात्रा में कुर्सी की व्यवस्था करने को कहा गया है. साथ ही पेय जल भी उपलब्ध कराने को कहा है. इसके अलावा कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर विभागीय प्रोटोकॉल का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत टीकाकरण स्थलों पर कर्मियों व लाभुकों के लिये मास्क व सैनिटाइजर मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान किसी प्रकार की संक्रमण न फैले इसका ध्यान रखने को कहा गया है. ताकि सुरक्षित रूप से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा सके.

अगले सप्ताह से लाभुकों को टीकाकरण की संभावना

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभुकों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसे लेकर सभी पीएचसी को निर्देश दिये गये हैं. इसके बाद पीएचसी पर एक अतिरिक्त सत्र स्थल आयोजित कर वृद्धजन को टीकाकृत किया जायेगा. इसके लिये डाटा आपरेटर व अन्य कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. कहा कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती संभावना के मद्देनजर जरूरी उपाय किये जायेंगे. सभी सत्र स्थलों पर कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुये टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसमें सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …