चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
बहेड़ी दरभंगा! बहेड़ी बाजार के कर्पूरी चौक स्थित गुरु गोविंद सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के तत्वाधान में रविवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में संस्था की ओर से आयोजित साप्ताहिक शिविर में सभी तबके के लोग गरीब व असहाय मरीजों न बढ़- चढ़कर चिकित्सीय सेवा का लाभ उठाया।
शिविर का उद्घाटन डॉ भरत कुमार संस्था के निदेशक डॉ शशिनाथ झा, डॉ त्रिलोक नाथ झा, वीन्नी, डॉ विनय कुमार झा, डॉ सुनीता झा, डॉ अभिषेक कुमार झा, डॉ संजय कुमार, डॉ नवोनाथ झा शिवनाथ झा साहित्य संस्था के सदस्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर संस्था के निदेशक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में समुचित चिकित्सीय सुविधा के साथ – साथ सौ बेड का अस्पताल संचालित किया गया है जिसमें समुचित पैथोलॉजी जांच के साथ-साथ मेडिसिन ,सर्जरी ,ऑर्थोपेडिक गायनी, शिशु रोग आदि चिकित्सीय सुविधा ओपीडी के माध्यम से निःशुल्क संचालित है। शिविर में लगभग 50 मरीजों की पैथोलॉजी जांच डॉ लाल पैथ संस्था से संस्था से निःशुल्क किया गया साथ ही लगभग लड़ाई 100 मरीजों की नि:शुल्क चिकित्सीय सुविधा व दवा उपलब्ध कराया गया। शिविर में डॉ भरत कुमार डॉ ए के लाल दास, डॉ इंदू सिंह, डॉ आरती कुमारी, डॉ परमजीत सिंह, डॉ अखिलेश सिंह, डॉ पूर्णिमा भारती, ने मरीजों का उपचार किया। बबीता शर्मा बीनू बी सुप्रिया सहित अन्य परिचायिकाओं ने मरीजों को नर्सिंग सेवा देने में सक्रिय भागीदारी निभाई।