Breaking News

दरभंगा जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम के निर्देश पर अंचलाधिकारी किरतपुर द्वारा प्रति परिवार 9800 रुपये का चेक उपलब्ध कराया गया।

 

अग्निपीड़ितों को प्रदान किया गया पॉलिथीन शीट एवं सहायता राशि
किरतपुर प्रखंड के झगरूआ ग्राम में हुई अगलगी की घटना

दरभंगा के किरतपुर प्रखंड के झगरूआ पंचायत अंतर्गत झगरूआ ग्राम के वार्ड नंबर 4 में 25 मार्च की सुबह हुई अगलगी की घटना से प्रभावित 8 परिवारों को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम के निर्देश पर अंचलाधिकारी किरतपुर द्वारा प्रति परिवार 9800 रुपये का चेक उपलब्ध कराया गया। साथ ही 10 परिवारों को पॉलिथीन सीट भी मुहैया कराई गई है ।।
उल्लेखनीय है कि अग्निपीड़ितों को नगद, वस्त्र, खाद्यान्न एवं बर्तन के लिए कुल मिलाकर 9800 रुपए प्रदान किए जाते हैं।
जिला आपदा प्रबंधन के प्रभारी वरीय उप समाहर्त्ता श्री सत्यम सहाय ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आपदा प्रबंधन के प्रावधान के अंतर्गत अगलगी के लिए अग्नि पीड़ितों को उपलब्ध कराई जाने वाली सहायता जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल प्रदान किया गया है।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …