बिहार बंदी का दरभंगा में दिखा असर पुरजोर असर बाधित रहा आवागमन
राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा परिसर की घटना पर दुख जताते हुए बताया था। कि 26 मार्च दिन शुक्रवार को पूरा बिहार बंदी रहेगा। उसी को लेकर आज दरभंगा में बंदी का पूरजोर असर दिखा। युवा राजद नेता मुकेश नायक के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। सभी वक्ताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री उस वक्त कहा था। जब उन्हीं के मंत्री स्पीकर को उंगली दिखा कर सदन के भीतर बदतमीजी कर रहे थे।उस वक्त मर्यादा का ख्याल नहीं आया और हमें यह समझना पड़ेगा सरकार कब पलट जाएगी कोई नहीं जानता है। बंदूक की नोक पर पास हुआ बिल समाचार एजेंसी के मुताबिक सदन में किसी बिल का विरोधी पहली बार हुआ है। पुलिस ने बंदूक की नोक पर अपना ही बिल पास कराने का काम किया है। नीतीश कुमार ने जो काला कानून पेश किया है उसको वापस लेना पड़ेगा। नहीं तो संशोधन करना पड़ेगा बिहार विधानसभा में पुलिस से जुड़ा हुआ एक विधेयक पास हो चुका है। और इसी विधेयक को लेकर बवाल मचा रहा है। स्थिति यहां तक बिगड़ गई है कि सदन के भीतर हाथापाई की नौबत आ गई। जब तक सरकार इस विधेयक को वापस नहीं लेती है या फिर इसमें संशोधन नहीं करती है। तब तक हम सदन का बायकॉट करेंगे और इसी तरह बंदी का असर दिखते रहेगा और आगे धरना प्रदर्शन होते रहेगा यातायात घंटो बाधित रहा।