Breaking News

जिले में नहीं है कोरोना वैक्सीन की कमी: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

 

जिले में नहीं है कोरोना वैक्सीन की कमी: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

•जिले को आवंटित हुई 2523 वॉयल वैक्सिन
•सभी प्रखंडों को उपलब्ध करायी गई वैक्सिन
•जिले में संक्रमित का आंकड़ा पहुंचा 46
•बनाए गए 15 कंटेंटमेंट जोन

 

मधुबनी  जिले को 2523 वायल कोविशील्ड वैक्सीन आवंटित की गई है जिससे करीब 25,230 डोज बनाया जाएगा। जिले के सभी प्रखंडों को वैक्सीन आवंटित कर दी गयी है। सोमवार को जिले के सभी सत्र स्थलों पर टीकाकरण की शुरुआत कर दी गई। वहीं दूसरी ओर जिले में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा भी बढ़ता चला जा रहा है| जिले में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर 46 हो गया है। जिसमें 42 मरीज होम आइसोलेशन में, 2 मरीज कोविड केयर सेंटर तथा 2 मरीज कोविड हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती हैं। कोरोना से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार हैं। जिसके तहत जिले में 728 बेड तैयार किए गए हैं तथा 1,115 बेड की क्षमता जिले में बनाई गई है। जिले में अब तक 7,514 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

जिले को आवंटित हुई 2,523 वायल कोविशील्ड वैक्सीन :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया जिले को 2523 वायल कोविशील्ड वैक्सीन आवंटित की गई है| जिसमें अंधराठाढ़ी – 120, बाबूबरही – 100, बासोपट्टी – 105, बेनीपट्टी -120, बिस्फी – 100, घोघरडीहा – 125, हरलाखी -110, जयनगर – 125, झंझारपुर – 100, कलुआही – 100, खजौली – 80, खुटौना – 100, लदनियां – 100, लखनौर – 110, लौकही -150, मधेपुर – 80, मधवापुर – 75, पंडौल – 150, फुलपरास- 78, रहिका 125, राजनगर- 150, जिला अस्पताल मधुबनी – 200, मधुबनी मेडिकल कॉलेज – 20 वाइल कोविशील्ड वैक्सीन आवंटित की गई है।

बनाए गए 15 कंटेंटमेंट जोन:
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी आने के कारण मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है| जिसके तहत जिले के डुमरी – प्रखंड रहिका- ग्रामीण, लहेरियागंज- प्रखंड रहिका-शहरी ,हुसैनपुर -प्रखंड रहिका- ग्रामीण, सहनी टोल-प्रखंड-पंडौल – ग्रामीण, सिमरी-प्रखंड- बिस्फी-ग्रामीण, अंधरी-प्रखंड -बेनीपट्टी, जलधारी चौक-प्रखंड- रहिका- शहरी, सुखवासी -प्रखंड -हरलाखी-ग्रामीण, उसराही-प्रखंड- विस्फी-ग्रामीण, कटैया- प्रखंड- मधुबनी ग्रामीण, प्रखंड बेनीपट्टी ग्रामीण, फरीक- प्रखंड – ग्रामीण, नीमा वार्ड- 2- प्रखंड- रहिका, तिरहुत कॉलोनी – वार्ड-21-शहरी हैं । कंटेंटमेंट जोन लहेरियागंज में 2 तथा बेनीपट्टी प्रखंड में 2 पॉजिटिव मरीज हैं। बाकी सभी जगहों पर एक एक मरीज संक्रमित हैं जहां मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

सदर अस्पताल में कोरोना टीका लगवाने में तत्पर दिखे लोग:
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सदर अस्पताल स्थित टीकाकरण स्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान यूनिसेफ एसएमसी प्रमोद कुमार झा ने बताया जिले में टीका लगाने को लेकर लोगों काफी जागरूक हैं। उन्होंने सत्र स्थल पर सभी को मास्क लगाने की हिदायत दी।उन्होंने बताया टीकाकरण स्थल पर सभी सुरक्षा मानकों एवं कोविड-19 का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित किया जा रहा है| उन्होंने कहा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभुकों का टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सकों की निगरानी में टीका दिया जा रहा है। यह सुरक्षित है और जनहित में सभी को टीका लेना बेहद जरूरी है। मौके पर यूएनडीपी के कोल्ड चैन मैनेजर अनिल कुमार, पाथ के मुन्ना यादव, मुन्ना सिंह आदि उपस्थित थे।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …