Breaking News

दूरस्थ शिक्षा पद्धति के द्वारा उच्चतर व तकनीकी शिक्षा की सुलभता व समानता में वृद्धि करता है इग्नू- डा चौरसिया

सी एम कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र द्वारा ‘इग्नू में नामांकन क्यों,कैसे और कब’ विषयक वेबीनार आयोजित

इग्नू पूरे भारतवर्ष में एक समान शिक्षा प्रदान करने वाला एकमात्र राष्ट्रीय विश्वविद्यालय- डा शंभू शरण

उच्च शिक्षा,तकनीकी शिक्षा व रोजगारपरक शिक्षा देने वाला इग्नू का दरवाजा सबों के लिए खुला- प्रो विश्वनाथ

मान्यता,उपलब्धि व सुविधा युक्त इग्नू विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने में पूर्णतः सक्षम- क्षेत्रीय निदेशक

दूरस्थ शिक्षा पद्धति के द्वारा उच्चतर व तकनीकी शिक्षा की सुलभता व समानता में वृद्धि करता है इग्नू- डा चौरसिया

 

इग्नू के जनवरी सत्र में ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक- डा शिशिर कुमार
विद्यार्थियों के सीखने के सिद्धांत व क्रेडिट पद्धति पर आधारित इग्नू की सीमा सर्वाधिक विस्तृत है।जहां विद्यार्थियों के लिए विकल्प के तौर पर अनेक परंपरागत एवं आधुनिक कोर्स उपलब्ध हैं।यह पूरे भारतवर्ष में एक समान शिक्षा प्रदान करने वाला भारत का एकमात्र राष्ट्रीय विश्वविद्यालय है। इग्नू विद्यार्थी सहायता का व्यापक नेटवर्क है जो उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा को विद्यार्थियों के घर तक पहुंचाता है।उक्त बातें इग्नू क्षेत्रीय केंद्र,दरभंगा के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह ने सी एम कॉलेज,दरभंगा के इग्नू अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में “इग्नू में नामांकन क्यों,कैसे और कब” विषयक वेबीनार में अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कहा कि इग्नू भारत के सभी मुक्त विश्वविद्यालयों का नेतृत्व करता है,जिसकी गुणवत्ता,कार्य-पद्धति, पारदर्शिता एवं क्षमता आदि के आधार पर इस वर्ष जनवरी में नैक मूल्यांकन में ए प्लस प्लस (उच्चतम) ग्रेड प्राप्त हुआ है। इग्नू न्यूनतम शुल्क पर उच्च कोटि का गुणवत्ता पूर्ण अध्ययन-सामग्री व सुविधा उपलब्ध कराता है।यह विद्यार्थियों को समय,स्थान व गति की छूट एवं स्वतंत्रता प्रदान करने वाला इग्नू पूरी तरह मान्यता प्राप्त,उपलब्धियों से युक्त तथा सुविधा संपन्न होकर विद्यार्थियों के हर सपने को साकार करने में पूर्णतः सक्षम है।
अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा ने कहा कि उच्च शिक्षा,तकनीकी शिक्षा व रोजगार परक शिक्षा देने वाला इग्नू का दरवाजा सबके लिए खुला है जो गरीबों,वंचितों व ग्रामीणों के लिए समान रूप से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करता है। इग्नू डिग्री के साथ ही ज्ञान भी प्रदान करता है। यह वास्तव में जन-जन का विश्वविद्यालय है।उन्होंने शिक्षा को दूरदर्शी नेत्र बताते हुए कहा कि सी एम कॉलेज की इग्नू अध्ययन केंद्र में नव सृजन हो रहा है,जहां नामांकित विद्यार्थियों नए पंख पाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम हो रहे हैं।
सहायक समन्वयक डा शिशिर कुमार झा ने कहा कि इग्नू पूर्णतः ऑनलाइन,पारदर्शी एवं सुविधा युक्त विश्वविद्यालय है,जिसका अध्ययन केंद्र विद्यार्थियों की सभी समस्याओं का निदान करता है। उन्होंने बताया कि इग्नू के जनवरी सत्र में ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक विस्तृत की गई है। वेबीनार में राजकुमार गणेशन,विजय कुमार पंडित,अमरेंद्र कुमार,आर के रमण,डा शंभू मंडल,मोहित लाल, परमेन्द्र मिश्र,विकास कुमार गिरी, दीपक कुमार,मोहित कुमार,मुकेश कुमार,जितेंद्र द्विवेदी,जगमोहन कुमार,गिरधारी झा,प्रवीण पांडे, सूरज सुमन आदि ने सक्रियता पूर्वक भाग लेते हुए अनेक प्रश्न पूछे,जिनका संतोषजनक उत्तर क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह व समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने दिया।
आगत अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा चौरसिया ने कहा कि 1985 में संसद के विशेष अधिनियम के तहत स्थापित राष्ट्रीय विश्वविद्यालय इग्नू 35 वर्षों में ही विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय बन गया है,जिसमें 40 लाख से अधिक विद्यार्थी नामांकित हैं। इसका 33 से अधिक देशों में अपना अध्ययन केंद्र है,जिनमें नेपाल,श्रीलंका,सिंगापुर, अफगानिस्तान,सऊदी अरब,कुवैत,यूएई केन्या,इथोपिया आदि शामिल हैं।इसमें जनवरी और जुलाई सत्र में नामांकन होते हैं तथा जून और दिसंबर माह में परीक्षा आयोजित की जाती है। स्नातक सामान्य सहित कई कोर्सों में एससी एवं एसटी के छात्रों का निःशुल्क नामांकन होता है। धन्यवाद ज्ञापन सहायक समन्वयक डा शैलेंद्र श्रीवास्तव ने किया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …