पेंशन व वेतन के भुगतान में हो रही अनावश्यक देरी दुर्भाग्यपूर्ण: डॉ बैजू

विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सिंडीकेट सदस्य डॉ बैद्यनाथ चौधरी ‘बैजू’ ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति एवं बिहार सरकार से कोरोना महासंकट की स्थिति में आर्थिक तंगहाली का दंश झेल रहे विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों के दो माह के वेतन एवं पेंशनरों के पाँच के पेंशन का अविलंब भुगतान करने की मांग की है। सोमवार को जारी अपने बयान में उन्होंने कहा कि महामारी की वर्तमान दहशत की स्थिति में आर्थिक तंगहाली का दंश झेल रहे विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मी समुचित ईलाज के अभाव में लगातार कालकलवित हो रहे हैं। यह अत्यंत अमानवीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मी रमण ठाकुर का पिछले दिनों समुचित ईलाज के अभाव में निधन हो गया। वहीं समस्तीपुर काॅलेज के अंग्रेजी के प्राध्यापक प्रो राजेन्द्र प्रसाद यादव रविवार को असमय काल के गाल में समा गये।
उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षा कर्मियों के बकाया पेंशन के यथाशीघ्र भुगतान के साथ ही विश्वविद्यालय एवं अंगीभूत महाविद्यालय के कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के अद्यतन वेतन भुगतान के साथ ही संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षाकर्मियों को भी यथोचित अनुदान उपलब्ध कराने की दिशा में त्वरित कार्यवाही किए जाने की मांग की है । अपने बयान में उन्होंने शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन सहित पेंशनरों के बकाया पेंशन के भुगतान में हो रही देरी की निंदा करते हुए आर्थिक संकट से जूझ रहे शिक्षाकर्मियों के हित के लिए राज्यपाल से भी अविलंब कदम उठाने की अपील की है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal