वैक्सीनेशन अभियान में युवा बढ़- चढ़ कर ले रहे हिस्सा
पहले दिन टीकाकरण स्थलों पर 4572 लोगों ने लिया पहला डोज
18 से 44 साल के 78 प्रतिशत लोगों को दिया वैक्सीन
विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाकर किया जायेगा टीकाकरण
दरभंगा. 10 मई. जिला में वैक्सीनेशन अभियान में युवा बढ़- चढ़ कर ले रहे हिस्सा ले रहे हैं. पहले दिन विभिन्न सत्र स्थलों पर युवाओं की भीड़ देखी गयी. रविवार को प्रथम दिन 18 से 44 साल से उम्र के 4572 लोगो ने कोरोना से बचाव को लेकर टीका लिया. इस प्रकार इस केटोगरी में 78 प्रतिशत लोगों को टीकाकृत किया गया. विभिन्न सत्र स्थलों पर विभाग ने 58 सौ लोगों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा था. 4572 लोगों ने सत्र स्थलों पर जाकर वैक्सीन ली. विभाग की ओर से 18 पीएचसी सहित बेनीपुर अनुमंडल व सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लाभार्थियों को टीका दिया गया. सभी पीएचसी एवं अनुमंडल अस्पताल बेनीपुर में 250- 250 लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा था. वहीं शहरी चार पीएचसी पर दो- दो सौ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य के अनुसार सबसे अधिक केवटी व सदर पीएचसी में 230 लोगों ने पहला डोज लिया. राज परिसर स्थित एमसीएच में सबसे कम 112 लोगों को टीका दिया गया. वहीं 45 से अधिक उम्र के 350 लोगों को वैक्सीन दी गयी. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से 44 वर्ष वालों का टीकाकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप तथा 45 से ऊपर वालों के लिए पंचायत में शिविर लगाकर टीकाकरण कराया जाए. और जिन स्थलों पर टीकाकरण किया जाना है उन स्थलों के समीप के लोगों को पूर्व जानकारी दी जाए, ताकि वे आकर टीका ले लें.
बाढ़ निरोधक में लगे पदाधिकारियों को पहले दिया जायेगा टीका
डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ निरोधक कार्य में लगाये जाने वाले सभी पदाधिकारी, कर्मी, गैर-सरकारी कर्मी की सूची तैयार कर 13 मई तक जिला आपदा प्रबंधन शाखा को उपलब्ध करा दिया जाए, ताकि उनका शीघ्र टीकाकरण कराया जा सके. उन्होंने कहा कि शिक्षक, कृषि सलाहकार, जीविका दीदी, नाविक, गोताखोर, रसोईया सहित सभी लोगों की सूची तैयार की ली जाए. बाढ़ निरोधक एवं बाढ़ राहत कार्य में लगाए जाने वाले सभी व्यक्ति का टीकाकरण कराया जाएगा. टीकाकरण को लेकर बताया गया कि 18 से 45 वर्ष वालों का टीकाकरण के लिए पहले स्लॉट बुक किया जाना आवश्यक है. इसके बाद ही टीका लगवाने वाले टीकाकरण केन्द्र पर जाएगें.
टीकाकरण को ले करें जागरूक
जिलाधिकारी ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को टीकाकरण के सफल कार्यान्वयन को लेकर कार्य योजना बना लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर वालों के टीकाकरण के लिए मुखिया तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए. कोरोना महामारी से बचाव व सुरक्षा के लिए टीकाकरण निहायत जरूरी है. इसके लिये गांवों में एक अभियान चलाये जाने की जरूरत है. लोगों को जीवन रक्षा के लिये टीकाकरण कराने को लेकर जागृति जरूरी है. इस प्रकार हम टीकाकरण अभियान में तेजी ला सकते हैं. डीआओ ने बताया कि टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरूकता आयी है. अब वैक्सीनेशन को लेकर पहले की अपेक्षा अधिक लोग वैक्सीन लेने पहुंच रहे हैं।