केयर इंडिया ने स्वास्थ्य विभाग को मुहैया कराये पांच लीटर क्षमता वाले 12 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
• ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में लगा है पल्स ऑक्सीमीटर, मिलती है ऑक्सीजन लेवल की जानकारी
• ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के इस्तेमाल को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जा रहा है जरूरी प्रशिक्षण
मधुबनी, 17 मई। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर की बड़े पैमाने पर जरूरत महसूस की गयी है।. ऑक्सीजन को लेकर विभिन्न विकल्प तलाशे गये हैं। जिनमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक महत्वपूर्ण विकल्प के रूप में सामने आया है।
केयर इंडिया ने मुहैया कराये कंसंट्रेटर:
कोविड आपदा के दौरान ऑक्सीजन की कमी से निबटने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।. इनमें स्वास्थ्य विभाग को सहयोग देने वाली संस्थाएं भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग को तकनीकी सहयोग देने वाली संस्था केयर इंडिया द्वारा ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की दिशा में सराहनीय सहयोग प्रदान किया जा रहा है। केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति को पांच लीटर क्षमता वाला 12 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराया गया है। तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और उपलब्ध कराने की योजना है। इसमें पल्स ऑक्सीमीटर भी लगा हुआ है जिससे मरीज के शरीर में ऑक्सीजन के स्तर की जानकारी भी मिलती है। संस्था द्वारा इसके इस्तेमाल को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिलने से मरीजों को काफी राहत मिल सकेगी
क्या है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर:
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक ऐसा मेडिकल डिवाइस है जो हवा से ऑक्सीजन निकाल कर उसे जमा करता है। यह मशीन हवा में मौजूद ऑक्सीजन को फिल्टर कर अन्य गैस को वापस पर्यावरण में छोड़ देता है। ऑक्सीजन सिलेंडर की तुलना में कंसंट्रेटर हल्के होते हैं और एक जगह से दूसरे जगह ले जाने में आसानी होती है।
दिनोंदिन बढ़ रही है मांग:
कोविड संक्रमण काल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग बढ़ी है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अलग अलग क्षमता के होते हैं।इनमें पांच लीटर क्षमता वाले कंसंट्रेटर प्रति मिनट पांच लीटर ऑक्सीजन फिल्टर कर सप्लाई करता है।. पांच लीटर क्षमता वाले कंसंट्रेटर का उपयोग एक मरीज को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए होता है।. जबकि दस लीटर क्षमता वाले कंसंट्रेटर से दो मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सकता है।. इससे प्राप्त ऑक्सीजन 90 से 95 प्रतिशत तक शुद्ध होती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर माइल्ड लक्षण वाले कोविड रोगियों के लिए उपयोगी हैषलेकिन गंभीर रोगियों के लिए इसे बहुत अधिक उपयोगी नहीं माना जाता है। फिर भी पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाने की स्थिति में इसे कारगर माना गया है।