हराही पोखर को किया गया अतिक्रमण मुक्त।
अतिक्रमण हटाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।नये अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर होगी कार्रवाई- डीएम.दरभंगा:- शहर में अवस्थित ऐतिहासिक हराही पोखर की जमीन पर वर्षों से अवैध कब्जा जमाये हुए कुल 48 अतिक्रमणकारियों को प्रशासन द्वारा को बल पूर्वक हटा दिया गया है।
जिलाधिकारी, दरभंगा डाॅ. त्यागराजन एस.एम. के निर्देश के आलोक में आज नगर आयुक्त श्री घनश्याम मीणा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सदर अंचलाधिकारी, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी द्वारा आज हराही पोखर पर कब्जा जमाये हुए अतिक्रमणकारियों को बल पूर्वक हटा दिया गया। इस अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था किया गया था. अतिक्रमणकारियों के संभावित विरोध प्रदर्शन पर काबू करने हेतु सशस्त्र बल के साथ दण्डाधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। उक्त दोनों वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में आज सुबह में ही पूरी तैयारी के साथ सरकारी अमला हराही पोखर पहुँच गया और अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अतिक्रमित प्राकृतिक जल श्रोतों को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई आगे भी चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगी। उन्होंने कहा की एक-एक तालाब/पोखर/आहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा। अगर किसी तालाब/पोखर का पुनः अतिक्रमण किया जाता है तो वैसे अतिक्रमणकारियों को चिन्ह्ति कर उनके विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी और विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।
बताते चलें कि दरभंगा के शहरी एवं कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में इसी वर्ष गर्मी के माहों में भीषण जल संकट की स्थिति उत्पन्न हुई थी। दरभंगा जिला जहाँ प्राकृतिक जल श्रोतों का एक बड़ा भंडार है, वहाँ जल संकट की स्थिति उत्पन्न होना भविष्य के लिए गंभीर खतरे की चेतावनी थी। जिला प्रशासन द्वारा जल संकट से निजात पाने हेतु प्राकृतिक जल श्रोतों के संरक्षण एवं इसके जीर्णोद्वार करने की कार्रवाई महसूस की गई थी।
राज्य सरकार द्वारा भी दरभंगा में जल संकट की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए संपूर्ण राज्य में प्राकृतिक जल श्रोतों के सुदृढ़ीकरण एवं जीर्णोद्धार करने के उद्देश्य से जल-जीवन हरियाली अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत राज्य के सभी प्राकृतिक जल श्रोतों को संरक्षण एवं इसे पुनर्जीवित करने का आदेश प्राप्त हुआ है।
सरकार के आदेश के आलोक में ही जिलाधिकारी, दरभंगा द्वारा जिला अविस्थत सभी सरकारी तालाबों/पोखर/आहर/पैन का सर्वेक्षण कराया गया था और अतिक्रमित तालाबों को अतिक्रमणमुक्त करने की कार्रवाई जिले मेँ शुरू की गयी.
जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अतिक्रमणवाद चलाकर तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने का निदेश दिया गया है। इस पर सभी अंचलों मेँ तेज़ी से कार्रवाई हो रही है।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत पूर्व से स्थित तालाबों/पोखरों आदि को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ नये तालाबों/आहर/पैन/चेकडैम का निर्माण कराया जा रहा है। जिला में लगभग 02 लाख से अधिक नये पौधारोपण किया गया है। अगले कुछ दिनों में एक दिन में 04 लाख से अधिक पौधारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके क्रियान्वयन हेतु कार्य योजना तैयार की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत जिला में भारी मात्रा में वर्षा जल का संचयन, सोख्ता का निर्माण आदि कार्य प्रारंभ किया गया है। वहीं वैकल्पिक ऊर्जा श्रोतों को भी विकसित करने का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। दरभंगा शहर में करीब 04 एकड़ में सोलर बिजली का उत्पादन करने की कार्य योजना पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें 02 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन करने से जल संकट जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी।
जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी
दरभंगा।