Breaking News

MSU ने पार्ट 1 प्रमोटेड छात्रों को पार्ट 3 का फॉर्म भरने की अनुमति देने और पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों का फॉर्म नहीं भरे जाने को लेकर भेजा ज्ञापन 

एमएसयू ने पार्ट 1 प्रमोटेड छात्रों को पार्ट 3 का फॉर्म भरने की अनुमति देने और पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों का फॉर्म नहीं भरे जाने को लेकर भेजा ज्ञापन
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय संगठन मंत्री दिवाकर मिश्रा के द्वारा एलएनएमयू कुलपति को मेल कर स्नातक पार्ट 1 प्रमोटेड छात्रों का पार्ट 3 का फॉर्म भरने की अनुमति देने और पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों का फॉर्म नही भरे जाने को लेकर मेल लिखा गया हैं इस बाबत एमएसयू विश्वविद्यालय प्रभारी सक्सेना ने कहा हैं स्नातक पार्ट -3 (2018-21) के वैसे छात्र जो पार्ट 1 में प्रमोटेड है, उन्हें भी पार्ट 3 का परीक्षा फॉर्म भरने का अनुमति दिया जाए अमन ने कहा कोरोना महामारी के इस दौर में बिना पढ़ाये लिखाये परीक्षा लिया गया और जब रिजल्ट जारी किया गया तो लगभग 29 हजार छात्रों का रिजल्ट प्रमोटेड कर दिया गया और उन्हें पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म भरने से भी रोक दिया गया जायज मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों पर झूठा मुकदमा कर दिया गया कहा पिछले दो वर्षों से सम्पूर्ण विश्व में कोरोना महामारी के कारण ठीक तरह से कोई भी शैक्षणिक संस्थान खुल नही पाया हैं जिस कारण से छात्रों का पढ़ाई भी पूरा नही हो सका हैं ऑनलाइन क्लास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करने का काम किया गया हैं और वो भी अभी पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ हैं कॉलेज से बात करने पर कहा जाता है अभी कॉलेज बन्द है जिस कारण ऑनलाइन क्लास नही हो पा रहा है एक तरफ सीबीएसई जैसी संस्था जो आज बिना परीक्षा छात्रों को पास कर रहा हैं वहीं दूसरी ओर हमारा विश्वविद्यालय जो बिना पढ़ाये परीक्षा लेकर छात्रों को प्रमोटेड फ़ैल कर रहा हैं ऊपर से विश्वविद्यालय अपना नया नियम बना कर छात्रों के डिग्री पर ग्रहण लगाने का काम कर रहा हैं वहीं दूसरी ओर पीजी फर्स्ट सेमेस्टर नए सत्र (20-22) में नामांकित कई छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरा नहीं पा रहा हैं छात्रों को एक्स स्टूडेंट के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं दिख रहा हैं जिस कारण कई छात्रों का अब तक फॉर्म भरा नहीं पाया हैं छात्र महीना भर से पड़ेसान हैं जिसके बाद तत्काल फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ा दिया गया लेकिन अब तक छात्रों के समस्या का समाधान नही हो पाया हैं जब विश्वविद्यालय के डाटा सेंटर से संपर्क किया जाता हैं तो वो कॉलेज पर डाटा नही भेजनें का आरोप लगाकर अपनी जिम्मेवारी से पीछे हट रहे हैं जब कॉलेज से संपर्क किया जाता हैं तो कॉलेज 3-3 बार डाटा भेजनें की बात कह रहा हैं यह मामला आरके कॉलेज का हैं जबकि कई कॉलेजो से इस तरह का समस्या सामने आ रहा हैं जिसमे छात्रों का फॉर्म भरा नहीं रहा हैं विश्वविद्यालय इस मामला पर जल्द से जल्द संज्ञान ले कहा पार्ट 1 प्रमोटेड वैसे छात्रों को पुनः एक मौका दिया जाय, जिस से वह अपना भविष्य बचा सके और निष्पक्ष रूप से कारवाई करते हुए ऐसे छात्रों के साथ न्याय किया जाए पिछले कई सालो से पार्ट 1 प्रमोटेड छात्रों को भी पार्ट 3 का फॉर्म भरने का मौका दिया जाता आ रहा हैं इस बार कोविड 19 को देखते हुए ऐसे छात्रों को भी फॉर्म भरने का मौका दिया जाए विश्वविद्यालय से इस मामले को गंभीरता लेने की बात कही गयी और मेल में अनुरोध भी किया गया हैं।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …