Breaking News

दूध पिलाने वाली माता तथा धात्री महिला भी ले सकती हैं कोरोना का टीका: डीआईओ

दूध पिलाने वाली माता तथा धात्री महिला भी ले सकती हैं कोरोना का टीका: डीआईओ

•कोविड संक्रमित को 3 माह बाद लेना चाहिए कोविड वैक्सीन

•सभी पीएचसी में 18 प्लस युवाओं का हुआ वैक्सीनेशन

•जिले को मिली 8 हजार डोज वैक्सीन

मधुबनी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वही बड़ी संख्या में मरीज कोरोना को मात भी दे रहे हैं।. इस बीच जिले में 9 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण का अभियान शुरू किया गया है। जिले में अब तक 42 हजार से अधिक युवाओं का टीकाकरण हो चुका है।. गुरुवार को जिले के सभी प्रखंडों के पीएचसी तथा मधुबनी सदर में वाटसन स्कूल में 2 सत्र स्थल बना कर युवाओं का टीकाकरण किया गया। युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए जिले को 8 हजार डोज वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है।

कोरोना संक्रमित 3 माह बाद ले सकते हैं टीका:

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया कोरोना से संक्रमित हो चुके लोग संक्रमण मुक्त होने के 3 माह बाद ही टीका लगवा सकते हैं।. अगर कोई व्यक्ति जो कोविद के टीके का प्रथम डोज लेने के बाद संक्रमित हो जाते हैं तो उसके निगेटिव होने के 3 माह बाद दूसरा डोज लेना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं और उसे आईसीयू में भर्ती होना पड़े तो ऐसे व्यक्ति को स्वस्थ होने के 4 से 8 सप्ताह बाद कोरोना का टीका लेना चाहिए। अगर कोरोना संक्रमित व्यक्ति को प्लाजमा थेरेपी दिया गया हो तो उन्हें स्वस्थ होने के 3 माह बाद टीका लेना चाहिए। वहीं डॉ विश्वकर्मा ने बताया टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से ही दूध पिलाने वाली माता तथा धात्री महिला के लिए यह निर्देश था कि उन्हें इस अवधि में टीका नहीं लेना चाहिए परंतु नई गाइडलाइन के अनुसार अब धात्री महिला तथा दूध पिलाने वाली माता भी कोरोना का टीका ले सकती हैं।

जिले में 3.71 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसके विश्वकर्मा ने बताया मंगलवार को वैक्सीन की कमी के कारण 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं के लिए सिर्फ जिले में मधवापुर प्रखंड में वैक्सीनेशन किया गया तथा सदर मधुबनी में 45 से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन किया गया।वहीं जिले में अब तक 3 लाख 71 हजार 872 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिसमें 16,224 हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज,12,235 हेल्थ केयर वर्कर को सेकंड डोज, 10,326 फ्रंटलाइन वर्कर को प्रथम डोज, 5,196 फ्रंटलाइन वर्कर को सेकंड डोज, 1,45,851 लोग जो 60 वर्ष से ऊपर के हैं को प्रथम डोज,42,225 को सेकंड डोज तथा 45 से 59 वर्ष के 77,693 लोगों को प्रथम डोज,20,210 लोगों को सेकंड डोज दिया जा चुका है। वही 41,912 युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका है।

सभी प्रखंड में हुआ टीकाकरण
गुरुवार को जिले के बासोपट्टी, हरलाखी, लदनिया, लौकहा/लौकही, जयनगर,अंधराठाढ़ी, बाबूबरही, कलुआही,पंडौल मधवापुर,घोघरडीहा, लखनौर, फुलपरास, बिस्फी,खजौली, राजनगर, झंझारपुर,मधेपुर, बेनीपुर, रहिका, सदर मधुबनी में टीकाकरण हुआ।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …