अब डोर टू डोर होगा वैक्सीनेशन, टेस्टिंग व ट्रैकिंग
•जिले का पॉजीविटी दर घटकर 1.3 पहुंचा
•सभी प्रखंडों के लिए 26 वाहन तैयार
•रूट चार्ट बनाकर होगा क्रियान्वयन
•कॉन्टैनमेंट जोन में चलेगा विशेष अभियान
मधुबनी कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए सरकार रोज नए- नए फैसले ले रही है। एक तरफ सरकार तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर ट्रैकिंग, टेस्टिंग भी बढ़ा रही है। ताकि संक्रमण की पहचान कर कोरोना से निपटा जा सके। सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया जिले में अब 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण, टेस्टिंग और कोरोना संक्रमित मरीजों की ट्रैकिंग, प्रचार- प्रसार वाहन के माध्यम से होगी ताकि अधिक से अधिक लोग का टीकाकरण किया जा सके तथा लोगों की टेस्टिंग तथा ट्रेसिंग भी बढ़ायी जा सके। इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा 26 वाहनों से जिला सहित सभी प्रखंडों में प्रचार प्रसार तथा क्रियान्वयन किया जाएगा। जिसके लिए रूट चार्ट बनाकर वाहन को भेजा जाएगा। कंटेंटमेंट जोन में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए एएनएम, फार्मासिस्ट तथा दो डॉक्टरों की टीम बनाई गई है। जो डोर टू डोर जाकर लोगों का टीकाकरण करेंगे साथ ही टेस्टिंग तथा हिट ऐप के माध्यम से ट्रैकिंग भी करेंगे।
हिट एप से आशा आंगनबाड़ी होम आइसोलेट मरीजों की करेगी ट्रैकिंग:
कोविड-19 से संक्रमित होम आइसोलेट मरीजों की हिट एप के माध्यम से ट्रैकिंग की जाएगी| जिसकी जिम्मेवारी के लिए पंचायतवार एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका की टीम बनाई गई है। जो मरीजों का आवश्यकतानुसार आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगी। जिसके सफल संचालन के लिए एनएम को प्रशिक्षित कर दिया गया है। टीम द्वारा पंचायत में होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति की एसपीओ 2 एवं बॉडी टेंपरेचर जांच कर कर संबंधित डाटा हिट एप पर टैब के माध्यम से संबंधित एएनएम के द्वारा अपलोड किया जाएगा। इससे ना सिर्फ ट्रैकिंग के कार्य को गति मिलेगी बल्कि, मरीजों को भी आसानी के साथ समुचित स्वास्थ्य उपलब्ध होगी।
जिले का पॉजीविटी दर घटकर 1.3 पहुंचा:
मई माह में गुरुवार को पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटकर 41 हो गई जबकि जांच 3507 से अधिक लोगों की की गई जिसमें एंटीजन से 2980, ट्रू नट से 69 तथा आरटीपीसीआर से 457 जांच की गई थी। जिससे जिले का पॉजीविटी दर घटकर 1.3 हो गया है। जबकि मई माह में किसी भी दिन तीन अंकों से कम संक्रमित मरीज नहीं मिलते थे।
आंकड़ों में संक्रमितों की संख्या:
14 मई को एंटीजेन्ट- 2259,ट्रूनेट- 5,आरटीपीसीआर- 526, कुल- 2790 जांच किया गया जिसमें पाजिटिव मरीजों की संख्या- 143 रही,15 मई को एंटीजेंट- 3115,ट्रूनेट- 43,आरटीपीसीआर- 558 कुल- 3716 लोगों की जांच की गई जिसमें पाजिटिव मरीजों की संख्या – 207 रही, 16 मई को एंटीजेंट- 3617, ट्रुनेट- 4, आरटीपीसीआर- 46,कुल- 4082 लोगों की जांच की गई जिसमें पाजिटिव मरीजों की संख्या- 132 रही, 17 मई को एंटीजेन्ट- 4031,ट्रूनेट- 93, आरटीपीसीआर- 480 कुल- 4604 लोगों की जांच की गई जिसमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या – 134, 18 मई को एंटीजेन्ट- 3712 ,ट्रूनेट- 5, आरटीपीसीआर- 459 कुल- 4146 लोगों की जांच की गई जिसमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या – 192 रही, 19 मई को एंटीजेन्ट- 3489 ,ट्रूनेट- 63, आरटीपीसीआर- 478 कुल- 4030 लोगों की जांच की गई जिसमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या – 115 रही।
– इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर रहें
– मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
– विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।
– गर्म व ताजा खाना का सेवन करें और बासी खाना से बिलकुल दूर रहें।
– अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें।
– भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
– सार्वजानिक समारोह में भाग लेने से बचें।
– साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और सैनिटाइजर का उपयोग करें।