डाॅ ईनू की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

डाॅ ईनू की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

विद्यापति सेवा संस्थान की आजीवन सदस्य, समाज सेवा के प्रति समर्पित चिकित्सिका डाॅ ईनू की पांचवीं पुण्यतिथि बुधवार को विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में मनाई गई। कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए मनाई गई श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को रेखांकित करते हुए उनकी पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किए जाने का प्रस्ताव रखा।
मौके पर उपस्थित एमएमटीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डाॅ उदय कांत मिश्र ने कहा कि मृत्यु लोक में वैसे तो सभी लोग मरने के लिए ही आते हैं। लेकिन बहुत से ऐसे लोग जो अपने समाज के लिए कुछ कर गुजरते हैं, वे सदा के लिए अमर हो जाते हैं और ईनू ने अपनी प्रतिभा से अल्प जीवन में इसे साबित कर दिखाया। कवि दिनेश झा ने कहा कि मिथिला-मैथिली आंदोलन के शीर्षस्थ स्तंभ डाॅ बैद्यनाथ चौधरी बैजू कि आत्मजा ईनू में उनके पिता की आत्मा बसती थी। जिसे अल्प जीवन में ही अनेक अवसरों पर उसने साबित कर दिखाया। प्रो चंद्रशेखर झा बूढाभाई ने उन्हें माँ जैसी सहनशील एवं पिता जैसा ऊर्जावान चिकित्सक बताया।
महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने डाॅ ईनू से जुड़े अनेक प्रसंगों की चर्चा करते बताया कि अपने चिकित्सक धर्म का पालन करते हुए किस प्रकार वह संक्रमित मरीजों का इलाज करते स्वयं संक्रमण का शिकार होकर असमय काल के गाल में समा गई। अपने संबोधन में उन्होंने ईनू की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किए जाने के प्रस्ताव पर सहमति जताई।
सभा का संचालन करते हुए संस्थान के मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा ने डाॅ ईनू को आधुनिक समाज के युवाओं के लिए आदर्श का आईना बताते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उन्हें मेधावी करार दिया। श्रद्धांजलि सभा में डॉ गणेश कांत झा, गीतकार-गायक सुधा कांत झा, हरिकिशोर चौधरी मामा, रामाज्ञा झा, आशीष चौधरी, चंदन सिंह, चौधरी फुल कुमार राय, श्रवण कुमार झा, मिथिलेश मिश्र, नन्द कुमार झा आदि ने भी अपने विचार रखे। सभा में डाॅ ईनू के चित्र पर माल्यार्पण करने उपरांत दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत पुण्यात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

Check Also

भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल 

🔊 Listen to this भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने …