Breaking News

दरभंगा टीकाकरण एक्सप्रेस वाहन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

टीकाकरण एक्सप्रेस को डीएम ने किया रवाना

समाहरणालय परिसर से 28 वाहनों पर बने टीकाकरण एक्सप्रेस को डॉक्टर त्यागराजन एस एम ने हरी झंडी दिखाकर विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों का ऑन द स्पॉट टीकाकरण के लिए रवाना किया।
इन सभी वाहनों में कोरोना का टीका एवं आवश्यक सामग्रियों के साथ टीकाकरण दल मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संवाददाताओं को कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य टीकाकरण केंद्रों पर जाने में परेशानी होती थी इसे देखते हुए उनके गांव में ही टीम भेजकर टीकाकरण करने का निर्णय लिया गया है।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ संजीव कुमार सिन्हा, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्र , डीपीएम विशाल कुमार यूनिसेफ के शशिकांत सिंह एवं ओंकार चंद्र एन डी पी के पंकज कुमार केयर की जिला समन्वयक डॉ श्रद्धा झा उपस्थित थे।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …