Breaking News

दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने अपने आवासीय कार्यालय पर बेनीपुर डिवीजन के पथ निर्माण विभाग(पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने अपने आवासीय कार्यालय पर बेनीपुर डिवीजन के पथ निर्माण विभाग(पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी सड़क निर्माण कार्यों को तेज गति से पूर्ण किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि बैठक में शंकर रोहाड़ से सिसौनी, एसएच 17(बिरौल) से हाट गाछी-कुनौनी होते हुए बौराम, शिवनगर घाट से कोरथु, कसरर से नवानगर होते हुए हरसिंघपुर, धरौरा चौक से मौजम्मपुर-सझुआर होते हुए रामपुर उदैय, बहेड़ा बाजार से कटवासा हावीडीह, उजान से घनश्यामपुर, तारडीह से कथवार आदि सड़कों की समीक्षा की गई। वहीं अधिकारियों द्वारा विभिन्न सड़कों के निर्माण में अतिक्रमण के कारण हो रहे विलंब से सांसद को अवगत कराया गया, जिस पर सांसद ने तत्काल सभी संबंधित अंचलाधिकारी से दूरभाष पर बात कर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु निर्देशित किया ताकि सड़क निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण हो सके। उन्होंने बहेड़ा- झंझारपुर एवं बहेड़ा- सकरी पथ को चौड़ीकरण को लेकर सभी विभागीय कार्य पूर्ण किये जाने हेतु तत्परता से कार्य करने के लिए कहा। वहीं इस क्रम में सांसद ने बेनीपुर डिवीजन अंतर्गत निरीक्षण भवन के निर्माण को लेकर भी वार्ता की तथा बेनीपुर डिवीजन अंतर्गत विभाग के पास उपलब्ध जमीन का ब्यौरा देने के लिए भी कहा।

सांसद ने 107 किलोमीटर लम्बे वरुणा से रसियारी सड़क के निर्माण कार्य को तीव्र गति से आगे बढ़ाने हेतु बीएसआरडीसी के अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देशित किया तथा हो रहे अत्यधिक विलंब पर आक्रोश भी व्यक्त किया। इसके साथ साथ उन्होंने दूरभाष पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से बात कर इस सड़क(वरुणा से रसियारी) को अविलंब पूर्ण करते हुए, रसियारी से 18 किलोमीटर विस्तारित कर एसएच 17(पुनाछ) में मिलाने का आग्रह किया।

श्री ठाकुर ने पथ निर्माण मंत्री से देकुली-सिसौनी पथ के दरभंगा डिवीजन अंतर्गत देकुली- शंकर रोहाड़ पथ के परिवाद का निराकरण करते हुए निर्माण कार्य को अविलंब शुरू करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बेनीपुर डिवीजन अंतर्गत शंकर रोहाड़- सिसौनी का कार्य प्रारंभ है और तीव्र गति से चल रहा है।

बैठक में बेनीपुर डिवीजन के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनिय अभियंता मौजूद रहें।

सांसद ने स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दरभंगा डीएमसीएच के लिए दो आरटीपीसीआर जांच मशीन दिए जाने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन जी और स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे जी का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा अब कोविड जांच रिपोर्ट मिलने में समय कम लगेगा।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …