Breaking News

स्वास्थ्य विभाग एवं सहयोगी संस्था व मीडिया के प्रयास का दिखने लगा असर: डॉ. एसके विश्वकर्मा

स्वास्थ्य विभाग एवं सहयोगी संस्था व मीडिया के प्रयास का दिखने लगा असर: डॉ. एसके विश्वकर्मा

लोगों में आई जागरूकता,टीकाकरण के लिए उमड़ी लोगों का भीड़

टीकाकरण के अतिरिक्त वाइल मंगाकर लोगों का किया गया टीकाकरण

मधुबनी जिले में टीकाकरण को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीका एक्सप्रेस शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। वहीं गुरुवार को टीका एक्सप्रेस स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ के पहल पर आर.के मैरिज गार्डन एवं वार्ड संख्या 23, प्राथमिक मकतब गोवा पोखर पर पहुंचकर लोगों को टीकाकरण किया।विधायक आवास पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच अपना टीकाकरण करवाया। सत्र स्थल गोआ पोखर पर लोगों का लक्ष्य अधिक भीड़ इकट्ठा हो गया। जिसके कारण वैक्सीन वाइल खत्म हो गया तथा कुछ समय के लिए टीकाकरण बाधित हो गया। लेकिन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसके विश्वकर्मा के पहल पर जयनगर से अतिरिक्त टीका मंगा कर लोगों को टीकाकरण किया गया।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया स्वास्थ्य विभाग एवं सहयोगी संस्था व मीडिया के लगातार जागरूकता अभियान का परिणाम दिख रहा है। अब टीका एक्सप्रेस निर्धारित लक्ष्य से अतिरिक्त टीका कर रहा है। विदित हो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार एवं गुरुवार को जिले के 17,000 शिक्षकों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा है। साथ ही 45 प्लस उम्र के लोगों को वार्ड वार बूथ स्तर पर लोगों को टीकाकरण किया रहा है। वहीं जिले में युवाओं का भी टीकाकरण के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है।

सहयोगी संस्था का प्रयास से दिखने लगा असर:

जिले में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए आईसीडीएस विभाग, केयर इंडिया, यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ,सिफार, यूएनडीपी, पाथ आदि संस्था लगातार प्रयास कर रही है। केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया टीकाकरण अभियान के लिए जिले के लगभग 20 से 25 मौलानाओं के साथ बैठक कर टीका के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया, जिसका असर अब दिखने लगा है। वहीं, जिले के मीडिया में लगातार जागरूकता अभियान चलाया गया और मीडिया ने इस चीज को काफी प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसका असर प्रतीत हो रहा है।

टीका पूर्णत: सुरक्षित है जरूर करावे टीका:

स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ ने बताया टीकाकरण के प्रति लोग जागरूक हो रहे हैं। यह जिले के लिए अच्छी संकेत हैं। कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर अपना टीका जरूर करावें टीका पूर्णत: सुरक्षित है।

जिले में 4.33 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसके विश्वकर्मा ने बताया जिले में अब तक 4 लाख 33 हजार 569 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिसमें 16,265 हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज,12,431 हेल्थ केयर वर्कर को सेकंड डोज, 10,948 फ्रंटलाइन वर्कर को प्रथम डोज, 5,317 फ्रंटलाइन वर्कर को सेकंड डोज, 1,54,872 लोग जो 60 वर्ष से ऊपर के हैं को प्रथम डोज,42,363 को सेकंड डोज तथा 45 से 59 वर्ष के 94,932 लोगों को प्रथम डोज,20,465 लोगों को सेकंड डोज दिया जा चुका है। वही 75,976 युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका है।

सत्र स्थल पड़ स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ, केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी, बीएम अमित कुमार विपुल, आईसीटी आदर्श कुमार, यूनिसेफ के अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।

• – इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :-
• – मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
• – शारीरिक दूरी का हमेशा पालन करें।
• – साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
• – भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
• – बाहरी और बासी खाना से बिलकुल दूर रहें।
• – गर्म व ताजा खाना का सेवन करें।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …