Breaking News

 मिथिला स्टुडेन्ट युनियन अध्यक्ष अर्जुन कुमार के नेतृत्व में जलजमाव की समस्या को लेकर पालीराम चौक पर एक दिवसीय धरना – हर खबर सबसे पहले आप तक

मिथिला स्टुडेन्ट युनियन अध्यक्ष अर्जुन कुमार के नेतृत्व में जलजमाव की समस्या को लेकर पालीराम चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया ।मौके पर उपस्थित दरभंगा

जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ने कहा कि पिछले 20 वर्षो से लहेरियासराय गुदरी बाजार ( वार्ड 41 और 47) के लोग जलजमाव की समस्या से ग्रसित है।निगम प्रशाशन आम अवाम से झूठी दावा कर सिर्फ और सिर्फ आरजकता फ़ैलाने का काम करती है ।आये दिनों लगातार सूचना देने के बाबजूद भी आज तक हमारी मांगो पर कोई सकारात्मक पहल नही हो सका।  निगम प्रशाशन के द्वारा ये दावा किया जाता है कि सभी नालियों की साफ -सफाई हो चुकी है परंतु ये कही से भी औचित्य नही है। थोड़ी सी बारीश भी होती है तो पूरे गुदरी जलमग्न हो जाती है पिछले कई वर्षो से गुदरी बाजार में एक शौचालय का निर्माण न हो सका।निगम प्रशासन पर आरोप लगाते हुए अभिषेक कुमार झा ने बताया की निगम प्रशाशन के निकम्मापन के कारण आज गुदरी बाजार का सर्वांगिक विकाश न हो सका ।आने वाले दिनों में अगर हमारी मांगो पर सकारात्मक कदम नही लिया जाता है हमलोग चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।मौके पर हर्ष जी ,लक्ष्मण जी ,ललित जी ,रिकी कापड़ी जी सुधीर जी ,ललन गारा ,ग्रीधारी लाल सुल्तानिया जी अनीश चौधरी , विजय जी ,सोनू कुमार ,वेदांत वत्स उपस्थित थे ।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …