Breaking News

किसान  खेती बचाओं, लोकतंत्र बचाओं दिवस मनायेगा राष्ट्रव्यापी आवाह्न पर जिला मुख्यालय पर किसानों का प्रदर्शन 26 जून को

ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समित , दरभंगा।

किसान  खेती बचाओं, लोकतंत्र बचाओं दिवस मनायेगा
राष्ट्रव्यापी आवाह्न पर जिला मुख्यालय पर किसानों का प्रदर्शन 26 जून को

दरभंगा भारत में सबसे पहले राष्ट्रीय स्तर पर किसानों के संगठन कर्ता, जननायक, जनवादी चेतना के क्रांतिकारी नेता, समता, स्वतंत्रता एवं सामाजिक न्याय पर आधारित नए समाज के निर्माण और वर्ग विहीन समाज की स्थापना के लिए युग प्रवर्तक स्वामी सहजानंद सरस्वती ने अपनी आखिरी सांस तक संघर्षरत रहे ,उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत द्वारा बिहार असेम्बली में पेश किसान विरोधी बिल को 1929 में किसान आंदोलन के बल पर वापस लेने के लिए मजबूर किया था, आज ब्रिटिश हुकूमत से भी ज्यादा किसान विरोधी, क्रूर,जन विरोधी और देश विरोधी मोदी सरकार 600 से ज्यादा किसानों की शहादत और सात माह से दिल्ली बॉर्डर पर भूखे प्यासे बैठे लाखों किसानों की कुर्बानी तथा उनके समर्थन में विभिन्न देशों सहित भारत के चप्पे-चप्पे पर हो रहे किसान आंदोलन के बावजूद किसानों से किसानी छीनकर अंबानी -अदानी को खेती सौंपने के लिए बनाए गए तीनों काले कानूनों को वापस लेने से आनाकानी कर रही है ,उल्टे किसान आंदोलन को ही बदनाम करने पर तुली है, रोज नई-नई साजिश से रचि जा रही है, किसान आंदोलन के बारे में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है ,इसलिए ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति एवं संयुक्त किसान मोर्चा ने स्वामी सहजानन्द सरस्वती की 71 वीं पुण्यतिथि, लोकतंत्र की हत्या कर देश पर आपातकाल थोपने तथा किसान आंदोलन के सात माह पूरे होने पर देश भर में खेती बचाओ लोकतंत्र बचाओ दिवस मनाने का ऐलान किया है। इसी आवाह्न के आलोक में दरभंगा जिला किसान संघर्ष समन्वय समिति जिला मुख्यालय पर शनिवार को सैकड़ों किसानों के साथ धरना प्रदर्शन करेंगी। उक्त बातें आज समन्वय समिति की बैठक में किसान नेताओं ने कहा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि ने कहा कि सभी किसानों से गेहूं सहित सभी रवि फसल की सरकारी मूल्य पर खरीदारी हो, मूअंग, मक्का, सब्जी और आम के फसल का यस तुफान, आँधी ओलावृष्टी से हुए नुकसान का मुआवजा सरकार अविलंब दे।
बैठक में किसान काउंसिल के जिला सचिव श्याम भारती, महेश दुबे, किसान सभा के विश्वनाथ मिश्र, रामनरेश राय, किसान महासभा के शिवन यादव, प्रवीण यादव आदि उपस्थित थे।
बैठक पोलो मैदान स्थित धरना स्थल पर हुई।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …