डॉ. ज़ाकिर हुसैन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज,अल्लालपट्टी, दरभंगा का नि:शुल्क अस्थायी कोविड केयर एवम् रिकवरी सेंटर बना एक सफलता की मिसाल: डॉ• मस्कूर अहमद उस्मानी

पिछले दिनों डॉ. ज़ाकिर हुसैन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, अल्लालपट्टी, दरभंगा मे टीम यूनाइट फ़ॉर चेंज के द्वारा एक नि:शुल्क अस्थायी कोविड केयर एवम् रिकवरी सेंटर शरू हुआ था जिसका नेतृत्व कांग्रेस नेता डॉक्टर मशकूर अहमद उस्मानी ने किया। उन्होंने कहा की यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे कोविड केयर एंड रिकवरी सेंटर से अनेक मरीज़ सफलतापूर्वक ठीक हो कर डिस्चार्ज हो गए। सभी मरीजों का इलाज नि:शुल्क किया गया। इसका श्रेय नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों की टीम को जाता है जो इस महामारी मे निस्वार्थ सेवा कर रहे है। इस निशुल्क कोविड सेंटर पर मरीजों के लिए आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए गए। इस रिकवरी सेंटर का मुख्य उद्देश्य लोगों को बुनियादी दवा के साथ मुफ़्त इलाज और मरीज़ एवम् उनके परिजनों को भोजन उपलब्ध कराना था।
उस्मानी ने कहा की आख़िरकार दो महीने की क्रूर लहर के बाद कोरोना महामारी अब शांत हो रही है। जैसा कि आप जानते हैं कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हमने अपने अस्थायी कोविड सेंटर को मरीज़ों के निःशुल्क इलाज के लिए खोला था। हमने कोरोना संक्रमित उन लोगों का अपने यहां इलाज किया जिनके लक्षण मध्यम थे, हमने उनकी भी सहायता करने की कोशिश की जो कई गम्भीरताओं के साथ हमारे पास आये। हमने अपने कोविड केयर एंड रिकवरी सेंटर में तमाम मरीजों को ऑक्सीजन, दवाएं, इलाज, भोजन एकदम फ़्री मुहैया कराया। इस समय मे बहुत लोगों ने इस मुहिम में हमारी मदद की, मैं उन तमाम लोगों को ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद करता हूँ ख़ासतौर से मैं अपने नर्सिंग स्टाफ़, डॉक्टर्स और समर्पित वॉलेंटियर का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बग़ैर निष्ठा भाव से दिन रात मरीज़ों की सेवा की। दुर्भाग्य से अगर तीसरी लहर हमारे देश मे आती है तो हम तब भी अपनी सेवाओं को इसी तरह जांरी रखेंगे जैसे हमने दूसरी लहर के दौरान किया। कोरोना का असर कम हुआ है, राज्य अब अनलॉक की स्थिति में है ऐसे में अब हम ज़रूरतमंद मरीज जो होम आइसोलेशन में हैं उनको दवाइयां, ऑक्साइमीटर व ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स (जो इस्तेमाल कर के वापस करना होगा) देने की योजना बना रहे हैं। यह सेवा भी हम पूरी तरह से निःशुल्क देंगे। अंत मे एक बार फिर मैं उन तमाम लोगों का दिल की गहराइयों से शुक्रिया करता हूँ जिन्होंने हमारी इस मानवीय मुहिम में किसी भी भी स्तर पर और किसी भी प्रकार से मदद की।
यूनाइट फ़ॉर चेंज के 20 से अधिक सदस्य कोविड रोगियों की मदद के लिए दिन रात काम करते रहे हैं। डॉक्टर उस्मानी ने संस्था के सदस्यों अदील आज़म, दानिश जमाल, शादाब अख्तर, असजद, इंज़माम, दीपक, रिज़वान, त्रिपुरारि, शिवम झा, नज़मी हाशमी को धन्यवाद दिया जो मरीज़ों की मदद के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। उस्मानी ने इस काम में मदद करने वाले तमाम समर्थकों और शुभचिंतको का भी आभार व्यक्त किया। बिहार राज्य में यह कोविड केन्द्र अपने आप मे पहला और अनूठा रहा। इस सेंटर से मिथलांचल के लोगों को बहुत लाभ मिला है। उस्मानी ने सभी लोगों से जल्द वेक्सीन लेने का आग्रह किया ताकि इस महामारी से जल्द निपटा जाए।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal