Breaking News

सी एम कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में हुई विभागाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक

प्रधानाचार्यों की बैठक में कुलपति द्वारा दिए गए निर्देशों का होगा अक्षरशः पालन- प्रो विश्वनाथ

सी एम कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में हुई विभागाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक

विश्वविद्यालय की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान महाविद्यालय में आयोजित होंगे अनेकानेक कार्यक्रम

सी एम कॉलेज में चालू सत्र 2021-22 में आयोजित होने वृहत एवं भव्य दीक्षारंभ कार्यक्रम

बैठक में विशेष रूप से नैक से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर चल रही तैयारी की गहन समीक्षा

सी एम कॉलेज, दरभंगा के प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्षों के एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें प्रो इन्दिरा झा, प्रो गिरीश कुमार, डा जफर अलम, डा आर एन चौरसिया, डा जिया हैदर, डा अनुपम कुमार सिंह, डा नीरज कुमार, प्रो दिवाकर सिंह, डा मीनाक्षी राणा, प्रो रागिनी रंजन, डा मयंक श्रीवास्तव, डा शशांक शुक्ला, डा शैलेन्द्र श्रीवास्तव, प्रो ललित शर्मा, प्रधान सहायक विपिन कुमार सिंह, पुस्तकाध्यक्ष कृष्णदेव पासवान आदि उपस्थित थे। प्रधानाचार्य ने बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गत 26 अगस्त, 2021 इसको प्रधानाचार्यों की बैठक में कुलपति द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरसः पालन किया जाएगा। वहीं बैठक में विशेष रूप से नैक से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर चल रही तैयारी की गहन समीक्षा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि स्नातक की परीक्षा के दौरान भी प्रत्येक विभाग द्वारा कम से कम दो वर्ग संचालित की जाएंगे। वहीं शिक्षक महाविद्यालय में कम से कम 5 घंटे रहकर महाविद्यालय के दत्त कार्यों का संपादन करेंगे।
2022 में होने वाले विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस की स्वर्ण जयंती के अवसर पर अभी से ही महाविद्यालय के विभिन्न विभागों व कोषांगों द्वारा छात्रों के बीच वाद-विवाद, भाषण, क्विज, निबंध आदि प्रतियोगिताओं तथा सेमिनार व वेबीनार आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए विभागाध्यक्ष से 1 सप्ताह में विस्तृत प्रस्ताव देने को कहा गया है।
निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय की मार्गदर्शिका तैयार कर नामांकन लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रदान किया जाएगा, ताकि उन्हें महाविद्यालय एवं शिक्षकों आदि के बारे में पूर्ण एवं सही जानकारी प्राप्त हो सके। चालू सत्र 2021-22 में नामांकित छात्रों के लिये दीक्षारंभ कार्यक्रम का वृहत् एवं भव्य आयोजन करवाने का निर्णय भी लिया गया।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …