Breaking News

नेहरु युवा केन्द्र, दरभंगा के तत्वावधान में आयोजित हुआ आजादी का अमृत महोत्सव

नेहरु युवा केन्द्र, दरभंगा के तत्वावधान में आयोजित हुआ आजादी का अमृत महोत्सव

*हमेशा हमें अच्छी बातों से प्रेरणा लेकर उसे आचरण में उतारना चाहिए- प्रो सिद्धार्थ शंकर*

हमारा भौतिक विकास सर्वोपयोगी, स्थायी तथा भविष्य व पर्यावरण की अनुकूल हो- डा चौरसिया*
मिथिला और यहां के युवाओं को किसी और पहचान की जरुरत नहीं है, क्योंकि इनकी पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है। अमृत महोत्सव 75 सप्ताह का मनाया जा रहा है, जिसे जन-जन तक पहुंचाने की जरुरत है,क्योंकि उत्सव हमेशा सामूहिक रूप से मनाया होता है। उक्त बातें संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो सिद्धार्थ शंकर सिंह ने नेहरु युवा केन्द्र, दरभंगा के तत्वावधान में आयोजित “आजादी का अमृत महोत्सव” तथा “फिट इंडिया फ्रीडम रण- 2” कार्यक्रम में मख्य अतिथि के रूप में कहा। प्रतिकुलपति ने कहा कि हमेशा हमें अच्छी बातों से प्रेरणा लेकर उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए। अभाव में जहां लोग बिखर जाते हैं, वहीं बहुत से लोग निखर भी जाते हैं। हमें सफलता हेतु लगातार प्रयासरत रहना चाहिए।
सी एम कॉलेज, दरभंगा के संस्कृत विभागाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया ने कहा कि हमारा विकास सर्वोपयोगी, स्थायी तथा पर्यावरण व भविष्य के अनुकूल होना चाहिए। अमृत महोत्सव में देश के विकास की गौरवमयी यात्रा के 75 वर्षों में हुए विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास एवं उसमें लोगों के योगदानों को स्मरण किया जा रहा है। भारत को युवाओं का देश कहा जाता है और युवा ही हमारे राष्ट्र की रीढ हैं। उनके बिना देश की प्रगति एवं समाज की खुशहाली असंभव है। युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण के रचनात्मक कार्यों में लगाना आवश्यक है। हम हमेशा सकारात्मक रूप से सक्रिय रहकर ही अपने स्वास्थ्य रक्षा कर सकते हैं। हम प्रसन्न रहते हुए दूसरों को भी हमेशा खुश रखने का प्रयास करें, तभी स्वस्थ भारत का निर्माण होगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मधुबनी नेहरु युवा केंद्र के जिला सलाहकार समिति के सदस्य कुंदन सिंह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में नेहरु युवा केन्द्र का काफी योगदान रहा है जो युवाओं की क्षमता को विकसित करता है। युवा देश के भविष्य है, जिन्हें शक्ति का एहसास कराते रहना होगा। यदि युवा विकास की मुख्यधारा में रहेंगे तो हमारा समाज खुशहाल होगा।
अध्यक्षीय संबोधन में नेहरू युवा केंद्र, दरभंगा के जिला युवा पदाधिकारी रौशन कुमार ने कहा कि 12 मार्च, 2021 से प्रारंभ होकर अमृत महोत्सव 15 अगस्त, 2022 तक 75 सप्ताह तक चलेंगे, जिसमें हम 74 सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।
इस अवसर पर नेहरु युवा केंद्र के स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेटों तथा अन्य लोगों के द्वारा दौड़ का आयोजन किया गया, जिसे प्रो सिद्धार्थ शंकर सिंह, डा आर एन चौरसिया व रौशन कुमार आदि ने संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखाकर प्रारंभ किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन तथा राष्ट्रगान के सामूहिक गायन से हुआ। अतिथियों का स्वागत पाग, चादर एवं फूल-माला से किया गया।
कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक नंदन कुमार झा ने किया,जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्वयंसेवक पुरुषोत्तम चौधरी ने किया।
इस कार्यक्रम में सुहैल जफर, लेखापाल,नेहरु युवा केंद्र,दरभंगा, मधुबनी नेहरु युवा केंद्र सलाहकार समिति सदस्य अभिषेक मोनू, अनुराग,पिंटू भंडारी,मणिकांत ठाकुर,हरेंद्र कुमार,कुणाल गुप्ता,पूजा कुमारी,संगीता कुमारी,पृथ्वीराज भारती,ज्ञान रंजन चौधरी इत्यादि उपस्थित थे।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …