सद्भावना यात्रियों का दल दरभंगा पहुंचा, विद्यापति सेवा संस्थान ने किया भव्य स्वागत
भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे देशव्यापी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दक्षिण भारत की सद्भावना यात्रा पर गये 20 सदस्यों के दल ने शुक्रवार को घर वापसी की। पुरी एक्सप्रेस से दरभंगा पहुंचे दल का विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से दरभंगा जंक्शन पर भव्य स्वागत किया गया। मौके पर संस्थान के महासचिव डाॅ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि देशव्यापी अमृत महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक तथा धार्मिक यात्रा पर मिथिला से गये इस दल के सदस्यों ने जिस प्रकार तमिलनाडु, तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश के अनेक तीर्थ स्थलों पर जाकर कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की है, यह विश्व कल्याण के लिए निश्चित रूप से अभूतपूर्व कदम है।
यात्री दल के संयोजक-सह-मैथिली के वरिष्ठ साहित्यकार मणिकांत झा ने बताया कि यात्रियों के दल ने करीब एक पखवाड़े के भीतर तमिलनाडु के रामेश्वरम, कन्याकुमारी, मदुरई, मीनाक्षी मंदिर, कांचीपुरम तथा आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी एवं मलिकार्जुन सहित तेलंगाना के अनेक तीर्थ स्थलों की यात्रा कर उड़ीसा के भुवनेश्वर होते हुए गुरुवार को जगन्नाथ पुरी पहुंचा। जहां भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना एवं पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के आशीर्वचनों के साथ आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं धार्मिक यात्रा का समापन हुआ। उन्होंने बताया कि सद्भावना यात्रा समिति, दरभंगा का 20 सदस्यीय दल विगत 29 अगस्त को उत्तर से दक्षिण को जोड़ने के संकल्प के साथ दरभंगा से प्रस्थान किया था।
यात्रियों के दल में शामिल मैथिली साहित्य में हास्य-व्यंग्य के नामचीन हस्ताक्षर डाॅ जयप्रकाश चौधरी जनक ने बताया कि इस यात्रा के दौरान यात्रियों ने मिथिला की गौरवशाली संस्कृति को दक्षिण भारत के लोगों के बीच प्रचारित-प्रसारित करने के साथ ही दक्षिण भारत की सभ्यता और संस्कृति को करीब से जानने का भरसक प्रयास किया। जिसका आने वाले समय में मिथिला एवं दक्षिण भारत की संस्कृति के बीच सामंजस्य कायम करने के साथ ही इसका पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा देने में लाभकारी होगा।
इस यात्रा दल में डॉ जयप्रकाश चौधरी जनक एवं मणिकांत झा के अतिरिक्त अशोक कुमार चौधरी, विजय चंद्र झा, देवकुमार चौधरी, रघुवीर मिश्र, अनिल अग्रवाल, दिलीप कुमार चौधरी, नीशीत कुमार, आशा देवी, नीलम झा, मीना देवी, भरोसा देवी, इंदू देवी, शैला देवी, सुधा देवी, सरोज मिश्र, वसुंधरा देवी, नीलम देवी तथा अंजू देवी शामिल थे।
Check Also
• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन
🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …