प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान: गर्भवती महिलाओं को विशेष अभियान के तहत दिया गया कोरोना का टीका
-प्रत्येक प्रखंड अस्पताल व आउटरीच सेंटर पर टीकाकरण की सुविधा
-अभियान के दौरान गर्भवती के कोविड टीकाकरण का निर्देश: डीआईओ
दरभंगा जिला में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का भी कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को सुलभ व आसान बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक अच्छी पहल की गयी है। प्रत्येक माह 9 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित अभियान के दिन गर्भवती महिलाओं को कोविड का टीका देने का निर्देश दिया गया है।. लेकिन इस माह तीज पर्व होने के कारण कार्यक्रम को लेकर संशोधित तारीख 13 सितंबर किया गया। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
प्रत्येक प्रखंड में एक आउटरीच सेंटर स्थापित कर गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन दी जा रही
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ ए के मिश्रा ने बताया आज सभी प्रखंडों में मातृत्व अभियान के तहत अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को कोरोना से बचाव का टीका दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसे लेकर कर्मियों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है। इसके अंतर्गत प्रत्येक प्रखंड में एक आउटरीच सेंटर स्थापित कर गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन दी जा रही है। ताकि गर्भवती महिलाओं को आसानी से कोरोना से बचाव का टीका दिया जा सके। वहीं प्रखंड अस्पतालों में भी उनके टीकाकरण के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है।बताया अब से गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण आंकड़ा की प्रविष्टि अलग से कराई जाएगी।
प्रसव पूर्व जांच के साथ हुआ कोविड टीकाकरण:
भारत सरकार के निर्देशानुसार गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए सत्र निर्धारण, पोर्टल पर पंजीकरण आदि से संबंधित पूर्व में निर्गत निर्देश के आलोक में आॅनलाइन तथा आॅनस्पॉट पंजीकरण के आधार पर टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य संस्थानों पर आने वाली गर्भवती महिलाओं की गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की गई तथा जो गर्भवती महिला टीका से अभी तक वंचित हैं उन्हें कोविड 19 का टीका दिया दिया गया। इसके लिए इस दिवस के दिन किये गये प्रसव पूर्व जांच के अनुसार अनुमानित कोविड टीका की व्यवस्था सभी स्वास्थ्य संस्था पर करने का निर्देश दिया गया है। ताकि इस दिवस पर आने वाली गर्भवती महिलाओं को टीका दिया जा सके।
तीज पर्व के कारण 13 सितंबर को हुआ आयोजन:
प्रत्येक माह के 9 तारीख को होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम की तिथि में परिवर्तन किया गया है। 9 सितंबर को तीज पर्व होने के कारण प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान 13 सितंबर को आयोजित किया गया। अगले माह से निर्धारित 9 तारीख को ही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया जाएगा।
कोविड टीका गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित:
डीआईओ ने कहा गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच के दौरान आवश्यक सभी तरह के टीकाकरण के साथ सााथ कोविड टीकाकरण भी कराया जाना चाहिए| स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच नाम से पोस्टर जारी कर कहा है कोविड 19 टीकाकरण गर्भवती महिलाओं और उनके होने वाले बच्चे दोनों के लिए सुरक्षित है। कोविड 19 के लक्षण जिन गर्भवती महिलाओं में पाये जाते हैं उन्हें गंभीर बीमारी होने की संभावना अधिक होती है और भ्रूण पर भी इसका प्रभाव हो सकता है। इसलिए गर्भवती महिलाओं को कोविड 19 वैक्सीन लगवाने की सलाह दी जाती है। परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान कोविड 19 संक्रमण से संक्रमित हो जाती है तो उसे प्रसव के तुरंत बाद वैक्सीन लगायी जानी चाहिए।. कोविड 19 वैक्सीन सुरक्षित है। हल्का बुखार, इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द या एक से तीन दिनों तक अस्वस्थ महसूस करने जैसे मामूली असर हो सकते हैं।