अनुदानित शिक्षक को मिला पुरस्कार, कोरोना काल में तकनीक का बेहतर इस्तेमाल कर बच्चों को दी थी ऑनलाइन शिक्षा
दरभंगा! बेनीपुर प्रखंड के चौधरी काली प्रसाद उच्च विद्यालय हावीभौआड़ के शिक्षक डॉ अभिषेक कुमार झा को वर्ष 2020 के राज्य स्तरीय द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स ग्रुप संस्था के माध्यम से कोरोना काल में ऑनलाइन क्लासेज करवाने के लिए टीवीटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
द बिहार टीचर्स- हिस्ट्री मेकर्स के बैनर तले आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह संत जेवियर्स बी एड कॉलेज, पटना में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के छात्र- छात्राओं को ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने हेतु डॉ अभिषेक कुमार झा को डॉ0 विनोदानंद झा अपर सचिव के विशेष पदाधिकारी -सह- निदेशक,राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण, बिहार, डॉ के सी सिन्हा, कुलपति, नालन्दा खुला विश्वविद्यालय, डॉ ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी , प्राचार्य मैत्रेय कॉलेज, हाजीपुर, एक्स डीन आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी, बिहार, के द्वारा दिनांक- 12.09.2021 को इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। डॉ झा ने कोरोना काल के दौरान बच्चों को ऑनलाइन क्लास और यूट्यूब वीडियो के माध्यम से पढ़ाई करवा कर उत्कृष्ट कार्य किया है। कोरोना काल के दौरान तकनीक का बेहतर उपयोग कर उत्कृष्ट सेवा देने के लिए डॉ झा के अलावा प्रदेश के 110 शिक्षकों के राज्य स्तरीय टीवीटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।