Breaking News

सफाई कर्मचारी को ठेका करण के हवाले करना बंद करो- माले

 

नगर निकाय सफाई कर्मचारी हड़ताल के समर्थन में भाकपा(माले) का एकजुटता मार्च।

सफाई कर्मचारी को ठेका करण के हवाले करना बंद करो- माले

दरभंगा बिहार के समस्त निगम व निकायों में सफाई व अन्य कर्मियों (ग्रुप डी) के पदों को समाप्त कर आउटसोर्स करने के आदेश को वापस लेने तथा इन पदों पर पूर्व से कार्यरत दैनिक, ठेका व आउटसोर्स कर्मियों की सेवा का नियमित करने; स्थायी पद सृजित कर आबादी के अनुरूप सफाई व अन्य कर्मियों की नियुक्ति; आउटसोर्स, ठेका व कमीशन प्रथा की समाप्ति; दैनिक कर्मियों की सेवा का नियमितकरण व समान काम के लिए समान वेतन अथवा सामान्य वर्ग को न्यूनतम 18000 रु. मासिक की व्यवस्था सहित अन्य 12 सूत्री मांगों को लेकर आयोजित नगर निकाय कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित हड़ताल के समर्थन में आज भाकपा(माले) के राज्य व्यापी आवाहन पर एकजुटता मार्च निकाला गया। मार्च क्लब से लेकर लहेरियासराय टावर और टावर से पुनः क्लब पर आकर समाप्त हो गया।

इस अवसर पर मार्च का नेतृत्व भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, नंद लाल ठाकुर, उमेश साह, मोहम्मद जमाल उद्दीन, मिथिलेश्वर सिंह, जंगी यादव, अशोक पासवान, लक्ष्मी पसवन, भोला पासवान, अबधेश सिंह, बैद्यनाथ यादव, विशनाथ पासवान, संतोष यादव, गणेश महतो, सुरेंद्र पासवान, शनिचरी देवी, संतोष यादव, प्रिंस राज, दामोदर पासवान, ओम प्रकाश महतो सहित कई लोग कर रहे थे।

इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) नेता की भाजपा- जदयू की सरकार बिहार मर निजीकरण को बढ़ावा दे रहा है। नगर निगम सफाई कर्मचारी कई दिनों से हड़ताल पर है लेकिन सरकार वार्ता करने से भाग रही है। माले नेताओं ने कहा कि सरकार दैनिक कर्मियों की सेवा नियमितीकरण व समान काम के लिए समान वेतन देने से क्यो भाग रही है। माले नेताओ ने कहा कि माननीय उच्च न्यालय से मामला पर संज्ञान लिया है।
माले नेताओ में सरकार से मांग किया कि कर्मचारी की मांगे जायज है और उनके सभी मांगो को पूरा किया जाय, अन्यथा भाकपा(माले) पूरे बिहार में उनके समर्थन में आन्दोलन की आगाज करेगी।
माले नेताओ ने कहा कि सरकारी संस्थान व सरकारी कर्मचारी को निजी कारण के हवाले सौपना बन्द करे, सरकार की यह नीति को जनता के बीच पर्दाफास किया जाएगा।

 

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …