Breaking News

प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर चलेगा महा टीकाकरण अभियान

प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर चलेगा महाटीकाकरण अभियान

दरभंगा में होगा 1.5 लाख लोगों का टीकाकरण

दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में माननीय प्रधानमंत्री के जन्म दिवस 17 सितम्बर के अवसर पर देश भर में चलाये जा रहे महा-टीकाकरण अभियान को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने को लेकर बैठक की गयी।जिलाधिकारी ने बैठक स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर के अवसर पर देशभर में महाटीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। बिहार में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने महाअभियान चलाने एवं इस दिन सर्वाधिक टीकाकरण करवाने की घोषणा की है। 17 सितंबर को बिहार में 30 लाख लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो अबतक का सर्वाधिक होगा।
दरभंगा जिला को भी 1.5 लाख टीकाकरण का लक्ष्य दिया जा रहा है, जिसे हर हाल में शत्-प्रतिशत् पूरा करना है। साथ ही उसी दिन कोविन पोर्टल पर प्रविष्टि भी कर देनी है।
उन्होंने कहा कि 16 सितम्बर के लिए 74 हजार 400 टीकाकरण प्राप्त हो रहा है। 16 सितम्बर को केवल प्रथम डोज वाले को ही टीका दिया जाएगा। 17 सितम्बर को प्रथम एवं द्वितीय दोनों डोज का टीका दिया जाएगा।

प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कार्ययोजना बनाने का निर्देश
डीएम ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इसके लिए कार्य-योजना बना लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर के लिए ऐसे टीकाकरण स्थल का चयन किया जाए, जहाँ शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो सके। भीड़ को कतारबद्ध रखने के लिए सेविका/सहायिका, जीविका दीदी, स्थानीय शिक्षक को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि समाज को कोरोना के तीसरी लहर से सुरक्षित रखने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए। जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण किया जाएगा, तो फिर अगले चरण में उससे अधिक टीका प्राप्त होगा और इससे समाज का और प्रशासन दोनों को ही लाभ होगा। यदि समाज के लोग सुरक्षित रहेंगे, तो उनके बीच काम करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी भी सुरक्षित रहेंगे।

सुबह सात बजे शुरू होगा टीकाकरण
17 सितम्बर को पूर्वाह्न 07ः00 बजे से सभी टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण प्रारंभ करवा देने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि 17 सितम्बर को सभी वरीय प्रभारी अपने-अपने प्रखण्ड का भ्रमण कर टीकाकरण केन्द्रों को पूर्वाह्न 07ः00 बजे प्रारंभ करवाना सुनिश्चित करेंगे। यदि कहीं भी पूर्वाह्न 07ः00 बजे टीकाकरण शुरू नहीं होने की सूचना मिलेगी, तो सभी संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई होगी। उन्होंने आई.टी. सेल के प्रभारी को 17 सितम्बर के लिए पर्याप्त संख्या में डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति करवा लेने तथा उन्हें प्रशिक्षण दे देने का निर्देश दिया। ताकि 17 सितम्बर को डाटा प्रविष्टि में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नही हो सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, सहायक समाहर्त्ता अभिषेक पलासिया, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी, जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …