Breaking News

आज होगा महाटीकाकरण अभियान 440 सत्र स्थलों पर 1.50 लाख लोगों का किया जाएगा टीकाकरण

आज होगा महाटीकाकरण अभियान

440 सत्र स्थलों पर 1.50 लाख लोगों का किया जाएगा टीकाकरण

जिले के सभी 388 पंचायतों में होगा टीकाकरण

मधुबनी राज्य सरकार के 6 माह में 6 करोड़ लोगों को टीकाकरण के लक्ष्य को लेकर लगातार महाअभियान चलाया जा रहा है ताकि लक्ष्य को सुनिश्चित किया जा सके। इसी क्रम में आज 17 सितम्बर को देशभर में महाटीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है । 17 सितंबर को बिहार में 30 लाख लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो अबतक का सर्वाधिक होगा।

जिले का 1.5 लाख टीकाकरण का लक्ष्य:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया मिले को डेढ़ लाख टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया गया है। जिसे हर हाल में शत्-प्रतिशत् पूरा करना है। साथ ही उसी दिन कोविन पोर्टल पर प्रविष्टि भी कर देनी है।
उन्होंने कहा कि 15 सितम्बर के लिए 50 हजार टीका प्राप्त हो रहा है। 16 सितम्बर को एक लाख और टीका मिलेगा।17 सितम्बर को प्रथम एवं द्वितीय दोनों डोज का टीका दिया जाएगा। भीड़ को कतारबद्ध रखने के लिए सेविका/सहायिका, जीविका दीदी, स्थानीय शिक्षक को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि समाज को कोरोना के तीसरी लहर से सुरक्षित रखने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए। जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण किया जाएगा, तो फिर अगले चरण में उससे अधिक टीका प्राप्त होगा और इससे समाज का और प्रशासन दोनों को ही लाभ होगा। यदि समाज के लोग सुरक्षित रहेंगे, तो उनके बीच काम करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी भी सुरक्षित रहेंगे।

सुबह सात बजे शुरू होगा टीकाकरण:

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया 17 सितम्बर को पूर्वाह्न 07ः00 बजे से सभी टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण प्रारंभ करवा देने का निर्देश दिया गया। सर्जन ने कहा कि 17 सितम्बर को सभी वरीय प्रभारी अपने-अपने प्रखण्ड का भ्रमण कर टीकाकरण केन्द्रों को पूर्वाह्न 07ः00 बजे प्रारंभ करवाना सुनिश्चित करेंगे। यदि कहीं भी पूर्वाह्न 07ः00 बजे टीकाकरण शुरू नहीं होने की सूचना मिलेगी, तो सभी संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति प्रशिक्षण दे दिया दिया। ताकि 17 सितम्बर को डाटा प्रविष्टि में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नही हो सके।

जिले में अब तक 18.60 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण:

जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया जिले में अब तक 18 लाख 60 हजार 692 लोगों का टीकाकरण किया गया है. जिसमें 15,47,904 लोगों को प्रथम डोज व 3,12,788 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है. जिसमें 8, 70, 149 पुरुष एवं 9,90,120 महिला को टीकाकृत किया गया है. टीका लेने वाले में 16,11, 965 लोगों को कोविशील्ड एवं 2,48,727 लोगों को कोवैक्सीन का डोज दिया गया है. वही 18 से 44 उम्र के 9, 87,655 लोगों, 45 से 60 वर्ष के 4, 41, 953 लोगों तथा 60 वर्ष से ऊपर के 4,31,084 लोगों को टीका लगाया गया है।

ऐसे रोकें संक्रमण का प्रसार:
– विशेष जरूरत होने पर हीं घर से बाहर निकलें
– मास्क का उपयोग, शरीरिक दूरी का पालन तथा साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें
– लक्षण दिखने पर कोरोना की जांच कराएं
– एक साथ 2 मास्क का प्रयोग करें
– आंतरिक स्थानों पर वायु संचार सुनिश्चित करें
– साबुन से नियमित हाथ साफ़ करते रहें
– कोविड मरीजों को अलग कमरे में रखें
– सतह को नियमित रूप से कीटाणुनाशकों से साफ़ करें

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …