12 ज्वलंत समस्याओं समाधान के लिए अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ,दरभंगा प्रमंडल उठाए मुद्दे
वरीय कर्मियों को मिले सम्मान व उचित स्थान, प्रोन्नति : राज किशोर
दरभंगा। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ,दरभंगा प्रमंडल की ओर से डाक अधीक्षक प्रमंडल,दरभंगा को जीडीएस कर्मचारियों के लंबे समय से लंबित 12 ज्वलंत महत्वपूर्ण समस्याओं के मुद्दों के समाधान करने के लिए पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया हैं। जिसमे निम्नलिखित बिंदुवार जो इस प्रकार है। प्रमंडलीय जीडीएस ग्रेडेशन लिस्ट दिनांक 01.07. 2003 के बाद से प्रमंडलीय कार्यालय के द्वारा अब तक प्रकाशित नहीं किया गया है। अतः आग्रह किया है के अतिशीघ्र प्रकाशित किया जाय। डाक निरीक्षक केंद्रीय अनुमंडल दरभंगा कार्यालय पत्रांक A/IP/Central/ P, Ghiwahi – BO/2020 – 2021 दिनांक स्थान लहेरियासराय 09.08.2021 के पत्र के आलोक में परसा घिवाही शाखा डाकघर के शाखा डाकपाल श्री अशोक कुमार सिन्हा को किए गए पुट ऑफ ड्यूटी को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के साथ साथ डाक निरीक्षक पर न्यायोचित कारवाई भी किया जाय। श्री गणेश कुमार यादव शाखा डाक पाल नदियामी शाखा डाकघर लेखा कार्यालय बिरौल,उपडाकघर,लहेरियासराय के द्वारा दिए गए आवेदन पर विचार करते हुए एम.सझौती शाखा डाकघर लेखा कार्यालय हायाघाट, बिलासपुर उपडाकघर के अंतर्गत शाखा डाकपाल के रिक्त पद पर स्थानांतरण किया जाय। डाक विभाग के द्वारा प्रदत्त शिशु शिक्षण भत्ता वित्तीय वर्ष 2019 2020 एवं 2020 2021 के लिए जीडीएस कर्मचारियों ने अपना अपना आवेदन समर्पित कर चुके हैं, इसके बावजूद भी प्रमंडलीय कार्यालय के द्वारा स्वीकृति प्रदान नहीं किया गया है। पुरजोर आग्रह किया है के जल्द से जल्द लम्बित शिशु शिक्षण भत्ता चालू किया जाय। आरआईसीटी डिवाइस मशीन एवं आईपीपीबी मोबाइल फोन का इंश्योरेंस किया जाए। कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की टूट-फूट एवं खराब होने पर विभाग द्वारा ठीक करवाया जाय। 326 शाखा डाकघर का आरआईसीटी डिवाइस को अविलंब दुरुस्त किया जाय। जिससे शाखा डाकघर का कार्य सुचारू रूप से किया जा सकेगा। 1.07 2018 से संशोधित कंबाइंड ड्यूटी भत्ता एक साथ सभी जीडीएस कर्मचारियों को भुगतान आदेश जारी किया जाय। कार्यालय रखरखाव भत्ता दिनांक 01.07.2018 से ₹250 से बढ़ाकर 500 रुपया शाखा डाकघर के शाखा डाकपाल को एक साथ भुगतान आदेश जारी किया जाय। टारगेट के नाम पर जीडीएस कर्मचारियों को प्रताड़ित एवं शोषण करना बंद किया जाय। और जीडीएस कर्मचारियों का ड्यूटी चार से पांच घंटा तक का ही है। दरभंगा डाक प्रमंडल में वरीयता के आधार पर वरिष्ठ जीडीएस कर्मचारियों को विभागीय डाकिया एवं एमटीएस तथा जीडीएस के रिक्त पद पर प्रतिनियुक्ति पर कार्य न देकर कनिष्ठ जीडीएस कर्मचारियों को सक्षम पदाधिकारी के द्वारा धड़ल्ले से प्रतिनियुक्ति पर कार्य दिया जा रहा है। जिससे अविलंब रोका जाय। ग्रामीण डाक जीवन बीमा,डाक जीवन बीमा का व्यवसाय करने वाले कर्मी को ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से इंसेंटिव सीधे बचत खाता पर भेजने की व्यवस्था की जाय। दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा में वरीयता के आधार पर जीडीएस से एमटीएस में जाने के लिए प्रमंडलीय कार्यालय के द्वारा 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले जीडीएस कर्मियों का मेरिट लिस्ट में शामिल कर डीपीसी की बैठक में प्रस्तुत किया जाता है और 50 वर्ष से अधिक उम्र होने के कारण जीडीएस कर्मी एमटीएस में पद्दोन्नती मिलने के बाद नही जाता है एवं अन्य जीडीएस कर्मियों को वर्ष 2018 से एमटीएस में जाने के लिए मौका नहीं दिया जाता है। अतः आपसे व्यक्तिगत रूप से निवेदन है उपरोक्त विषय पर ध्यान देते हुए आप इस ज्वलंत समस्याओं का समाधान करने का कष्ट करें । आपका विश्वासी राज किशोर सहनी प्रमंडलीय मंत्री सह प्रदेश संगठन मंत्री प्रतिलिपि कामरेड एस एस महादेवाय राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ दिल्ली को सूचनार्थ प्रेषित। कामरेड मथुरा सिंह प्रांतीय सचिव अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ बिहार परिमंडल पटना को सूचनार्थ के लिए भेजा गया है।