Breaking News

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश से जिला में सभी पीएसस के अंतर्गत परिवार नियोजन दिवस मनाया जा रहा।

केवटी सीएचसी में एसीएमओ ने परिवार नियोजन दिवस का किया शुभारंभ
बेहतर मातृत्व-शिशु स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को ले की गई पहल
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश से सभी पीएचसी पर किया जा रहा आयोजन

दरभंगा, स्वास्थ्य विभाग के निर्देश से जिला में सभी पीएसस के अंतर्गत परिवार नियोजन दिवस मनाया जा रहा है। इसके तहत आज केवटी सीएचसी पर एसीएमओ डॉक्टर एसएस झा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर डॉ झा ने बताया महामारी के इस दौर में प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं पर इसका विपरित असर पड़ा है। इससे मातृ-शिशु मृत्यु दर के प्रभावित होने की चुनौतियों को देखते आमजन को बेहतर मातृत्व-शिशु स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम उठाया है। नियोजन संबंधी विभिन्न उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने व योग्य दंपतियों को तत्क्षण इच्छित सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सभी चिकित्सा संस्थानों में प्रत्येक महीने के 21 तारीख को परिवार नियोजन दिवस का आयोजन शुरू किया गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने प्रत्येक महीने के 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दिन एएनसी के लिए आने वाली महिलाओं को प्रसव के उपरांत बच्चे के जन्म में अंतराल व अनचाहे गर्भ से बचाव के लिए गर्भनिरोध से जुड़े विभिन्न संसाधनों जरूरी परामर्श उपलब्ध कराने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। विशेष दिवस के अलावा हर दिन नियोजन सेवाओं का संचालन पूर्ववत संचालित होगा। इस दिन नियोजन संबंधी विभिन्न विकल्पों में से ही अगर इच्छुक दंपति किसी एक का चयन करते हैं तो तत्काल उन्हें ये सुविधा उपलब्ध कराने का सारा इंतजाम होगा।
नवजात मृत्यु दर में आएगी कमी :
डॉ. झा ने बताया परिवार नियोजन सेवाओं को सुलभ बनाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। इससे अनचाहे गर्भ के मामले, मातृत्व मृत्यु दर, नवजात मृत्यु दर व प्रसव संबंधी जटिलता के मामलों में कमी लायी जा सकती है। आम लोगों तक नियोजन सेवाओं की आसान पहुंच से असुरक्षित गर्भपात के मामलों में कमी आयेगी। मातृत्व व शिशु मृत्यु दर में गिरावट, एचआईवी संक्रमण से बचाव, महिला सशक्तीकरण के साथ-साथ सामाजिक व आर्थिक विकास को तेज किया जा सकता है। विशेष दिवस के दिन परिवार नियोजन संबंधी विकल्पों में से इच्छुक दंपती किसी एक का चयन करते हैं, तो उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने का सारा इंतजाम होगा। इसी तरह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर माह की नौ तारीख को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की काउंसिलिग का इंतजाम सुनिश्चित कराया जाएगा। एएनसी जांच के लिये आने वाली महिला व उनके परिजन को नियोजन संबंधी उपायों के प्रति जागरूक करते हुए उनका पंजीकरण किया गया है।
वयापक रूप से कराया गया प्रचार प्रसार
डॉ एस एस झा ने कहा स्वास्थ्य संस्थानों पर आयोजित होने वाले इस विशेष दिवस का क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया है। आम लोगों के उचित परामर्श का इंतजाम किया गया है। आयोजन की सफलता को लेकर हर स्तर पर अनुश्रवण व मूल्याकंन का इंतजाम सुनिश्चित कराया जाएगा।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …