गोलीकांड के एक अभियुक्त गिरफ्तार ,बर्थडे पार्टी करने के लिए लूटपाट के इरादे से घटना का दिया अंजाम । दो अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी ।
मधुबनी जिला के बाबूबरही थाना क्षेत्र के गोली कांड के एक अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी। गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के भूपट्टी तथा पिरही के बीच में विगत 6 सितंबर को अज्ञात लोगों के द्वारा पिरही गांव के राजकुमार ठाकुर के ऊपर गोली चलाया गया था। जिस कांड को 16 दिनों में वैज्ञानिक पद्धति से उद्भेदन कर दिया गया। बताते चलु की एसडीपीओ राजीव कुमार के दिशा निर्देश में बाबूबरही, खजौली, राजनगर थाना तथा टेक्नीशियन सेल मधुबनी के कड़ी मेहनत के बाद इस घटना का उद्भेदन किया गया । कांड में संलिप्त तीन अभियुक्त मेंसे एक अभियुक्त को खजौली थाना के डाढा गांव के विनोद शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र राजा बाबू शर्मा को उसके घर से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया । उसी गांव के दो अभियुक्त वकील प्रसाद सिंह के 23 वर्षीय पुत्र चतुरानंद सिंह तथा बैजू साह के 21 वर्षीय पुत्र चंदन साह के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है । उक्त कांड में इस्तेमाल मोबाइल व गाड़ी जिसका नम्बर डीएल 45 एवाई 5569 चतुरानंद के घर से बरामद कर ली गई है। थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि घटना के दिन चतुरानंद के भांजा का जन्मदिन था। उसी के जन्मदिन में पार्टी करने के लिए लूटपाट के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया गया। तीनों अपराधी एक ही गाड़ी पर सवार होकर भूपट्टी पहुंचकर लूटपाट के इरादे से घटना को अंजाम दिया। तीनों अपराधी घटना को अंजाम दिया तथा घटना के बाद भूपट्टी होते हुए नहर के रास्ते से खजौली पहुंचकर पार्टी में फिर सम्मिलित हुआ। इस मौके पर पीएसआई रविंद्र कुमार, एसआई सुभाष कुमार मिश्र, अरविंद कुमार सिंह, रामसागर राम सहित अन्य थाना कर्मी उपस्थित थे।