Breaking News

डीआरएम ने समस्तीपुर से दरभंगा के बीच सभी रेलवे स्टेशनों का किया निरीक्षण

डीआरएम ने समस्तीपुर से दरभंगा के बीच सभी रेलवे स्टेशनों का किया निरीक्षण

समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने मंडल के अधिकारियों के साथ गुरुवार को समस्तीपुर से दरभंगा के बीच सभी रेलवे स्टेशनों का गहन एवं सूक्ष्म औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुक्तापुर, किशनपुर, हायाघाट, थलवारा, लहेरियासराय एवं दरभंगा स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर बहाल पेयजल, शौचालय, यात्री विश्रामालय, वाई फाई, विभिन्न स्टेशनों की किराया सूची, कोच इंडिकेशन बोर्ड, जेनरल बुकिंग काउंटर, पार्सल आदि का गहन निरीक्षण करने के साथ ही प्लेटफार्म के प्रवेश एवं निकास द्वार की सुरक्षा की दृष्टि से सूक्ष्म निरीक्षण किया। दरभंगा जंक्शन का निरीक्षण करने के क्रम में डीआरएम के निशाने पर पार्किंग, वेंडिंग स्टॉल, ज्वाइंट क्रू लॉबी, वूमेन एंड चाइल्ड हेल्प डेस्क, आरपीएफ पोस्ट, पीआरएस, कैश गार्ड, यात्री ऊपरी पार पथ एवं एस्क्लेटर के साथ ही पे एंड यूज शौचालय, इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम एवं पूछताछ कार्यालय आदि विशेष रूप से रहे। जिसका उन्होंने काफी बारीकी से निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए संबंधित अधिकारियों को अनेक जरूरी दिशा निर्देश मौके पर देते हुए रेलवे को नेटवर्क ऑपरेटिव बनाने पर विशेष ध्यान देने की बात कही। डीआरएम के निरीक्षण दल में सीनियर डीओएम रूपेश कुमार, सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन आरएन झा, सीनियर डीईएन वीके गुप्ता, सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द, सीनियर डीएसटीई रविश राहुल देव, डीएससी एके लाल, सीनियर डीईईजी प्रभात कुमार व डीईईटीआर जनार्दन कुमार सहित प्रोटोकॉल टू डीआरएम रविंद्र किशोर झा आदि शामिल थे।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …