Breaking News

अमीन संघ का प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार पहुंचे मधुबनी जिलाधिकारी के साथ अहम बैठक कर वेतन के संदर्भ में आवेंदन सौंपा

अमीन संघ का प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार पहुंचे मधुबनी जिलाधिकारी के साथ अहम बैठक कर वेतन के संदर्भ में आवेंदन सौंपा

प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा राजस्व भूमि सुधार विभाग द्वारा बिहार में 487 अमीन की बहाली अंचल अमीन पद पर किया है जिस अंतर्गत मधुबनी जिला में 16 अंचल अमीन 16 अप्रैल से पदस्थापित हुआ है सभी अमीन साथी अपने अपने अंचल में ईमानदारी और निष्ठावान रूप से कार्य को निर्वहन अंचलाधिकारी के आदेशानुसार कर रहे लेकिन अंचल अमीन को अप्रैल माह से अभी तक वेतन नहीं मिलने के कारण कार्य स्थल तक जाने आने किराए भाड़े पर रहने खाना-पीना सहित बहन का खर्च हुए करने में असमर्थ है क्योंकि सभी एक निम्न परिवार से आते हैं आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुका है इस परिस्थिति को देखते हुए मधुबनी जिलाधिकारी महोदय के समक्ष आवेदन के माध्यम से आग्रह किए 6 महीना स्व वेतन भुगतान नहीं हुआ है महोदय अपने निगरानी में सभी अमीन का वेतन भुगतान करने का कृपा प्रदान करें ताकि अपने कार्य को भली-भांति निर्वहन कर सके आने जाने में कोई कठिनाई नहीं हो सकते खाने पीने रहने में कोई कठिनाई नहीं हो सके जिलाधिकारी महोदय भी इस आवेदन को गंभीरता से लेते हुए बराबाबू को निर्देशित किया है विभाग को तुरंत रिमाइंडर भेजने के लिए और उन्होंने आश्वासन दिए हैं आवंटन के उपरांत अति शीघ्र वेतन भुगतान कर दिया जाएगा वही अंचल अमीन नीतीश कुमार ने कहा हम सभी अमीन दूसरे दूसरे जिला से रूम किराया भाड़ा लेकर रह रहे हैं अधिक कठिनाई होने के कारण महोदय के समक्ष अपने परिस्थितियों को अवगत कराएं हैं आशा और उम्मीद है सभी अमीन साथी पर ध्यान देते हुए जल्द से जल्द वेतन भुगतान करने का कृपा प्रदान करेंगे प्रवीण कुमार मनीष कुमार दिनेश कुमार परवेज आलम संदीप कुमार सिकंदर कुमार मोहम्मद शाह आलम नीतीश कुमार राजेश कुमार सतीश कुमार विनय कुमार मंजय कुमार ज्ञानेन्दू कुमार शिवम कुमार सुनील कुमार उपस्थित थे

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …