Breaking News

अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति को लेकर डाक अधीक्षक एवं वरीय पदाधिकारियों को दिए आवेदन

अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति को लेकर डाक अधीक्षक एवं वरीय पदाधिकारियों को दिया आवेदन

राजेश राम दरभंगा। डाक विभाग से मिलने वाले लाभ एवं पेंशन मृतक के आश्रित को नहीं मिलने को लेकर राजेश राम ग्राम/ पोस्ट बलौर, केवटसा बरुआरी, थाना,गायघाट, मुजफ्फरपुर के रहने वाले के द्वारा डाक अधीक्षक एवं डाक विभाग के वरीय पदाधिकारियों को भी आवेदन दिया गया है। जिसमे इन्होंने उल्लेख किया है की इनके पिता स्वर्गीय योगेंद्र राम जो उपडाकपाल के पद पर सारा मोहनपुर उपडाकघर दरभंगा के तहत कार्यरत थे। जो मेरी माताजी शांति देवी की भी मृत्यु हो गई 11.10. 2014 को हो चुकी है वही पिता योगेंद्र राम की मृत्यु कार्य अवधि के दौरान 13.12. 2014 को हो जाने के पश्चात भी डाक विभाग से मिलने वाली किसी भी प्रकार कि लाभ एवं पेंशन मृतक के आश्रित को अब तक नहीं मिलने के कारण विगत 7 सालों से भूखमरी एवं आर्थिक तंगी से जूझ रहा हूं। इस महंगाई के दौर में किसी प्रकार 9 आदमी एवं अविवाहित बहन का भी भरण पोषण करता हूं जबकि इस संबंध में विगत 7 सालों में कई बार प्रमंडलीय कार्यालय के सहायक एवं सक्षम पदाधिकारियों से मिला और अपना दुखड़ा सुनाने के बावजूद भी न ही पेंशन न ही किसी प्रकार का लाभ अब तक मिला है। वही अनुकम्पा के आधार पर किसी भी संवर्ग में नियुक्ति को लेकर कार्यालय को आवेदन 10.09.2015 को दिया गया था जो की इसके बावजूद भी नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित अब तक कोई पत्र नही मिला है। बातों पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देते हुए डाक विभाग से मिलने वाली लाभ एवं पेंशन मृतक के आश्रित को इस विषम परिस्थितियों को देखते हुए सभी प्रकार के लाभ एवं पेंशन दिलाने की कृपा प्रदान की जाए। ताकि मुझ जैसे गरीब,बेसहारा को भुखमरी, आर्थिक तंगी से राहत मिल सके। जिसकी प्रतिलिपि मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार परिमंडल पटना को भी भेजी गई है। वही डाक महाध्यक्ष उत्तरी क्षेत्र मुजफ्फरपुर को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र भेजे गए हैं।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …