Breaking News

सदर अस्पताल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस, लोगों की की गई जांच

सदर अस्पताल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस, लोगों की की गई जांच
• 1 अक्टूबर को मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस
• 1 सप्ताह तक बीमारियों से बचाव के लिए की जाएगी काउंसलिंग
•बुजुर्गों को तंबाकू से परहेज करने की दी गई सलाह

मधुबनी अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के मौके पर जिले के सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विदित हो की प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के रूप में मनाया जाता है। वृद्धावस्था में शरीर के कमजोर होने के साथ ही कई प्रकार की बीमारियां विशेषकर मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गठिया, पर्किंसन्स, अल्जाइमर, हृदय रोग, कान, आंख इत्यादि रोगों से ग्रसित होने की संभावना बढ़ जाती है। इस को ध्यान में रखते हुए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य जांच व जागरूकता शिविर का होगा आयोजन:

एनसीडीओ डॉ. एस. पी. सिंह ने बताया 1 से 7 अक्टूबर तक जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों जैसे सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर वृद्ध एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ आवश्यक दवाओं का वितरण करने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य जांच शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गठिया, पार्किंसंस, अल्जाइमर, हृदय रोग, कान-नाक -गला रोग एवं नेत्र आदि बीमारियों की जांच के साथ ही बीमारियों से बचाव के उपाय एवं खानपान से संबंधित उचित सलाह भी दी जाएगी।

बुढ़ापे में प्रतिरोधक क्षमता हो जाती है कम, तंबाकू उत्पाद से बनाएं दूरी:

सीड्स कार्यक्रम के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने बुजुर्गों को सलाह दिया कि तंबाकू उत्पाद का सेवन बुजुर्गों के लिए घातक साबित हो सकती है क्योंकि बुजुर्गावस्था में लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है तथा कई तरह के गैर संक्रामक रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए बुजुर्गों को तंबाकू तथा तंबाकू से बने पदार्थ बीड़ी, सिगरेट आदि से दूर रहना चाहिए. उन्होंने बताया तंबाकू में मौजूद 4000 जहरीले तत्व बालों का झड़ना, मोतियाबिंद, दांत का सड़न, फेफड़ों का कैंसर, दिल की बीमारी, पेट का अल्सर बदरंग उंगलियां, विकृत शुक्राणु जैसी बीमारियों का कारण बनता है।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …