एंजेल हाई स्कूल के सभागार में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
मंच का संचालन साबका नाज तथा अनामिका झा के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम सबका नाज तथा अनामिका झा के द्वारा गांधी जयंती क्यों मनाते हैं उसका परिचय दिया गया । उसके बाद विद्यालय प्राचार्या सबीहा खानम , विद्यालय संचालक उमर खान तथा सभी शिक्षकों ,शिक्षिकाओं द्वारा केक काटा गया। उसके बाद विद्यालय प्राचार्या सबीहा खानम को डाइस पर बुलाया गया प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा की की हमारे भारतवर्ष को आजाद कराने में गांधी जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है इसलिए उनके जन्मदिन के अवसर पर गांधी जयंती मनाते हैं साथ ही इस दिन अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस भी मनाया जाता है । यह भारतीयों के लिए गर्व की बात है कि इस दिन सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में गांधी जी का सत्य और अहिंसा के विचारों का अनुसरण करता है। तत्पश्चात विद्यालय की शिक्षिका कल्पना सिंह तथा साजिया चमन गांधी जी के सत्य अहिंसा का पाठ अपने वक्तव्य में बच्चों को समझाया। उसके बाद दसवीं के कौसकी कुमारी ने सत्य का तेल और अहिंसा की बाती कविता पढ़कर सुनाई । उसके बाद आमना जया ने उर्दू में अपना अभिभाषण देकर सत्य और अहिंसा का पाठ समझाया तो साबरीन जोया ने हिंदी में अपना अभिभाषण दिया उसके बाद अल्ताफ अंजुम ने सत्य अहिंसा का नारा का गाना गाकर बच्चों को गुनगुनाने पर मजबूर किया। उसके बाद माही साहनी ने सत्य और अहिंसा पर अपना कविता गाई । उसके बाद शिवानी ने अंग्रेजी में अपना अभिभाषण प्रस्तुत किया। उसके बाद जिकरा, नादरा ,माही तथा मुनीरा ने साबरमती पर गाना गाकर सभी बच्चों को साबरमती का दर्शन स्वरूप प्रस्तुत किया। इसके बाद विद्यालय के शिक्षक नीरज कुमार झा ने गांधी जी पर गाना गाकर सबों को गांधीजी का याद दिलाया। उसके बाद विद्यालय के अंग्रेजी के शिक्षिका जेवा खानम ने अंग्रेजी में बच्चों को गांधी जी के अहिंसा का पाठ को समझाया।
अंत में विद्यालय संचालक उमर खान ने सभी बच्चों शिक्षकों शिक्षिकाओं तथा मीडिया कर्मी को धन्यवाद देते हुए कहा की इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आप लोगों का बहुत बड़ा योगदान है