Breaking News

सदर प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच प्रत्याशियों ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

दरभंगा सदर प्रखंड के शहबाजपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रीना कुमारी ने मुखिया पद से नामांकन किए। सदर प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रत्याशी रीना कुमारी ने अपना नामांकन किया वही उन्होंने  बताया हम समाज के हर दुख सुख में साथ देते आ रहे हैं। कोरोना काल में भी हमसे जो बन पाया समाज के प्रति उनकी सेवा में हम वहाँ पहुंच कर सेवा किए। अगर जनता चाहे तो इस बार हमको मुखिया बनावे हमेशा हम जनता जनार्दन के सुख-दुख में खरा उतरेंगे। हमारा दायित्व हमेशा समाज के प्रति रहेगी और जितना से जितना हो सके हम जनता के लिए हमेशा कार्यरत रहेंगे। और जनता के बीच जाकर उनकी समस्या का समाधान अवश्य करेंगे। मेरे पंचायत शहबाजपुर पंचायत में बहुत सारे काम बाकी है। जो कि मुखिया का काम पर ध्यान   अभी तक नहीं गया है। उस कार्य पर हम जीत जाते तो कार्य को जल्द पूरा करेंगे।


2. वही  मुखिया रह चुके ताजसहाना बेगम ने कहा कि हमको जनता जनार्दन 5 साल सेवा करने का मौका दिया।हमसे जो हो सका हम अपने पंचायत में बहुत सारी कामों को सराहा दिए। और जो भी कार्य छूट गई है। उसको इस बार पूरा दुरुस्त कर दिया जाएगा। इस बार भी शाहबाजपुर की जनता से अपील है। कि इस बार मुझे मौका दे ताकि छुटे हुए कार्य को हम पूरा अवश्य करेंगे।
वहीं दूसरी ओर शहबाजपुर की जनता ने कहा कि इस बार चुनाव में शहबाजपुर पंचायत में त्रिकोणीय मुकाबला होने वाली है।

Check Also

फोर्टिस गुरुग्राम ने दरभंगा में सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी केंद्र का शुभारंभ किया, रोगी देखभाल और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

🔊 Listen to this   फोर्टिस गुरुग्राम ने दरभंगा में सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी केंद्र का …

11:55