बिना आधार वाले भी ले सकेंगे टीका : डी.डी.सी
18 अक्टूबर को टीकाकरण महा अभियान में एक लाख से अधिक लोगों को दिया जाएगा टीका
दरभंगा कोविड-19 से बचाव और सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा 6 माह में 26 लाख लोगों का टीकाकरण कार्यक्रम को यथाशीघ्र सफल बनाने एवं कोरोना की संभावित तीसरी लहर से जिले को पूर्णत: सुरक्षित रखने के उद्देश्य 18 अक्टूबर को पुनः टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिला प्रशासन, दरभंगा एवं स्वास्थ्य विभाग, दरभंगा के द्वारा संयुक्त रूप से इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
जिला के टीकाकरण अभियान के नोडल पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 अक्टूबर को दरभंगा के 01 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
फ़ोटो युक्त पहचान पत्र लेकर दिया जाएगा टीका:
डीडीसी ने कहा कि जिन लाभुकों के पास आधार नम्बर नहीं है, वे फोटो युक्त कोई भी परिचय पत्र (निर्वाचन के अनुसार) यथा – ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस की ओर से दिया गया पासबुक, राज्य/केन्द्र सरकार की ओर से जारी सर्विस आई.डी. कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की ओर से जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के दस्तावेज, पेंशन संबंधी दस्तावेज तथा वोटर आई.डी. कार्ड टीकाकरण केंद्र पर लाकर टीकाकरण करा सकते हैं।
बाहर से आने वाले आगंतुकों को करानी होगी कोरोना जांच:
बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने व कोरोना जांच कराने का दिया निर्देश
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ ए के मिश्रा ने बताया दीपावली एवं छठ पर बाहर से बहुत लोग अपने गांव आएंगे। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विशेष एहतियात बरती जा रही है। इसके लिए गांव में आशा एवं एएनएम को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। बाहर से आने वाले परदेसियों को कोरोना वायरस की जांच कराने को लेकर आशा एवं एएनएम को निर्देश दिए गए है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, एयपोर्ट, बस स्टॉप पर भी कोरोना जांच की जाएगी। इसे लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है। डॉ मिश्रा ने बताया जांच के बाद किसी प्रकार का संक्रमण पाया जाने पर उस व्यक्ति को विभागीय प्रोटोकॉल के अनुसार क्वारंटाइन कर दिया जाएगा। साथ ही संपर्क के लोगों की भी सघन जांच कराने को कहा गया है, ताकि किसी भी प्रकार का संक्रमण फैलने की संभावना को कम किया जा सके।
त्यौहार में किसी प्रकार की लापरवाही बन सकती परेशानी का सबब:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ ए के मिश्रा का कहना है कि पर्व त्यौहार के इस समय में चारों तरफ खुशी का माहौल है। इस दरमियान किसी प्रकार की लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है, क्योंकि वायरस का मामला अभी भी समाप्त नहीं हुआ है। लिहाजा लोगों को अभी भी सचेत रहने की सलाह दी जा रही है। डॉ मिश्रा ने कहा जिंदगी की सुरक्षा के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करनी चाहिए। अब लोगों को इसकी आदत हो जानी चाहिए। जिन लोगों ने अभी तक कोरोना से बचाव का टीका नहीं लिया है वह निकट के केंद्रों पर जाकर वैक्सीन अवश्य लें। इस प्रकार हम खुद वह पूरे समाज की कोरोना वायरस से रक्षा कर सकते हैं। यह हमारा सामाजिक दायित्व है।