Breaking News

महाटीकाकरण महाअभियान: 534 सत्र स्थलों पर 1 लाख लोगों के टीकाकृत करने का लक्ष्य

महाटीकाकरण महाअभियान: 534 सत्र स्थलों पर 1 लाख लोगों के टीकाकृत करने का लक्ष्य

-स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सहयोगी संस्थाओं ने किया सहयोग

मधुबनी राज्य सरकार के 6 माह में 6 करोड़ लोगों को टीकाकरण के लक्ष्य को लेकर लगातार महाअभियान चलाया जा रहा है । ताकि लक्ष्य को सुनिश्चित किया जा सके। इसी क्रम में जिले में विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान का संचालन किया गया। अभियान के तहत जिले में 01 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया। प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक सत्र स्थल बनाया गया इसके अलावा अन्य स्थलों सहित कुल 534 सत्र स्थल बनाया गया।

जिले का 1 लाख टीकाकरण का लक्ष्य:
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया जिले को एक लाख टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया गया है। जिसे हर हाल में शत्-प्रतिशत् पूरा करना है। साथ ही उसी दिन कोविन पोर्टल पर प्रविष्टि भी कर देनी है।
उन्होंने कहा भीड़ को कतारबद्ध रखने के लिए सेविका/सहायिका, जीविका दीदी, स्थानीय शिक्षक को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि समाज को कोरोना के तीसरी लहर से सुरक्षित रखने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए। जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण किया जाएगा, तो फिर अगले चरण में उससे अधिक टीका प्राप्त होगा और इससे समाज और प्रशासन दोनों को ही लाभ होगा। यदि समाज के लोग सुरक्षित रहेंगे, तो उनके बीच काम करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी भी सुरक्षित रहेंगे।

सुबह सात बजे शुरू हुआ टीकाकरण:

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया 1सोमवार को पूर्वाह्न 07ः00 बजे से सभी टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण प्रारंभ करवा देने का निर्देश दिया गया था। उन्होंने कहा डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति प्रशिक्षण देकर कर दी गयी थी। ताकि डाटा प्रविष्टि में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो सके।

अभियान के सफल संचालन के लिए सहयोगी संस्थाओं ने किया सहयोग:
टीकाकरण मेगा अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ केयर इंडिया की टीम, यूनिसेफ, पाथ, यूएनडीपी, डब्ल्यूएचओ एवं डॉक्टर फॉर यू संस्था ने सहयोग किया। जिसके तहत शहरी क्षेत्र के वाटसन स्कूल में केयर इंडिया की टीम ने, प्रेस क्लब, जिला सहकारिता भवन, आर. के. कॉलेज, जे. एन. कॉलेज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पर डॉक्टर फॉर यू संस्था ने सहयोग किया वहीं दो टीका एक्सप्रेस का संचालन केयर इंडिया ने किया।

जिले में अब तक 24.60 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण:
जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया जिले में अब तक 24 लाख 60 हजार 393 लोगों का टीकाकरण किया गया है। जिसमें 19,10,810 लोगों को प्रथम डोज व 5,49,583 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है। जिसमें 11,11,809 पुरुष एवं 13,48,028 महिला को टीकाकृत किया गया है। टीका लेने वाले में 21,14,817 लोगों को कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन का 3,45,576 डोज दिया गया है।. वहीं 18 से 44 उम्र के 13,66,924 लोगों, 45 से 60 वर्ष के 5,63,937 लोगों तथा 60 वर्ष से ऊपर के 5,29,532 लोगों को टीका लगाया गया है।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …