Breaking News

CM को सौंपेगा शिलान्यास पत्थर -MSU

घोषणा नहीं एम्स का शिलान्यास करें मुख्यमंत्री एमएसयू कल सीएम को सौंपेगा शिलान्यास पत्थर —
एम्स आंदोलन को लेकर संघर्ष कर रहे मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार को शिलान्यास पत्थर सौंपने का निर्णय किया हैं इस बाबत मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा वर्ष 2015 में दरभंगा एम्स का घोषणा किया गया था 6 साल बीत जाने के बाबजूद अभी तक दरभंगा एम्स का शिलान्याश तक नहीं किया गया इसी वर्ष मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने घर घर जाकर ईंट संग्रह करने का काम किया और एम्स निर्माण में हो रही देरी को लेकर खुद से शिलान्याश करने का निर्णय ले लिया था प्रशासन ने इजाजत नहीं दिया कहा सरकार ही शिलान्यास करेगी जिसको देखते हुए एन मौके पर संगठन ने अपना पैर पीछे कर लिया था और संघर्ष तेज करने की बात कही थी कल मुख्यमंत्री नितीश कुमार का आगमन दरभंगा होने जा रहा हैं ऐसे में संगठन ने एक बार फिर से आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया हैं कहा कल नीतीश कुमार जी दरभंगा एम्स के साइट पर आ रहे हैं। MSU सेनानी मुख्यमंत्री को एम्स शिलान्यास के लिए जनता द्वारा दिया ईंट और शिलापट्ट सौंपने जाएंगे। आज प्रशासन ने एम्स साइट के मैदान के पानी को सूखा दिया है, मजदूर लगे हुए हैं, हेलीकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री आएंगे, फोटो खिंचाएंगे और घोषणा करके चल देंगे। 8 सितंबर को जब MSU शिलान्यास करने गई थी की प्रशासन ने कहा था की MSU शिलान्यास करने हेतु आधिकारिक रूप से अधिकृत नहीं है इसलिए शिलान्यास की अनुमति नहीं दे सकते। चलिए ठीक है। मुख्यमंत्री तो अधिकृत हैं ना , वो तो शिलान्यास कर सकते हैं ना ? चलिए कल ईंट और शिलापट्ट मुख्यमंत्री को सौंपते हैं घोषणा नहीं, शिलान्यास करो दरभंगा एम्स का निर्माण करो के नारा के साथ एमएसयू अपना आंदोलन शुरू करेगा।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …