गरीब मरीजों के लिये वरदान साबित हो रही भारत सरकार की अमृत फार्मेसी
अफोर्डेबल मेडिसिन एंड रिलाएबल इम्प्लांट्स फॉर ट्रीटमेंट योजना के तहत मिल रही सुविधा
-आमजन को मिल रही सस्ती दर पर दवा व सर्जिकल आइटम
-डीएमसीएच परिसर में अमृत योजना के तहत खुला दवाखाना
दरभंगा डीएमसीएच में आये मरीज व उनके परिजनों सहित आम लोगों को सस्ती दर पर दवा व सर्जिकल आइटम उपलब्ध करायी जा रही है। ईएनटी विभाग के प्रवेश मार्ग पर अमृत फार्मेसी शुरू किया गया है। अक्टूबर माह में इस दवाखाना की शुरुआत की गई। सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने इसका उद्घाटन किया। डीएमसीएच ओपीडी में पहले से ही चिकित्सकीय परामर्श के बाद सरकार की ओर से मुफ्त दवायें उपलब्ध करायी जा रही हैं। लेकिन सभी दवायें अस्पताल में उपलब्ध नहींं रहती हैं। इस स्थिति में मरीजों को निजी दवा दुकानों से ऊंची दर पर दवा खरीदनी पड़ती है। लेकिन अमृत योजना के तहत लोगों को सस्ते दर पर दवा व सर्जिकल आइटम मिल रहा है। इंचार्ज विकास राय ने कहा कि 11 अक्टूबर से यह फार्मेसी शुरू की गयी है। लोगों को दवा व सर्जिकल आइटम लेने पर 15 से 60 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। बताया कि अस्पताल में आये मरीजों के अलावा अन्य लोग भी इसका लाभ ले सकते हैं। इसके लिये लोगों को डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन लाना अनिवार्य होगा। बताया कि जरूरत के अनुसार मरीज दवा को वापस भी कर सकते हैँ। इसके लिये लोगों को दवा के साथ दिया गया बिल लाना अनिवार्य होगा।
24 घंटे मिलेगी सुविधा-
अमृत फार्मेसी के इंचार्ज विकास ने कहा कि फिलहाल यह सेवा लोगों को सुबह आठ से रात के नौ बजे तक मिल रही है। कुछ दिनों के बाद लोगों को 24 घंटे दवा व सर्जिकल आइटम उपलब्ध करायी जायेगी। लिहाजा किसी भी समय मरीज व परिजन पहुंचकर दवा ले सकते हैं। बताया कि 11 को उदघाटन के बाद अब तक छह सौ से अधिक मरीज व उनके परिजन दवा ले चुके हैँ। बताया कि सबसे अधिक छूट डायबिटीज, कैंसर की दवाओं और सर्जिकल आइटम पर मिलेगी। कहा कि भारत सरकार की पहल पर लोगों को अमृत (अफोर्डेबल मेडिसिन एंड रिलाएबल इम्प्लांट्स फॉर ट्रीटमेंट) योजना के तहत यह सुविधा मुहैया करायी जा रही है।
सभी लोगों को दी जा रही कम मूल्य पर दवा
अमृत योजना के अंतर्गत डीएमसीएच परिसर में खुले इस दवाखाना में सभी लोगों को कम मूल्य पर दवा उपलब्ध करायी जा रही है। जिसका आम लोगों ने स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि दवा महंगी होने के कारण मुश्किल हो गई थी, लेकिन अमृत योजना के अंतर्गत विशेष सुविधा मिल रही है। इससे गरीब लोगों को कम कीमत पर दवा मिल रही है। इससे आमजन लाभान्वित हो रहे हैं।
दवा को वापस करने की सुविधा उपलब्ध
इंचार्ज विकास ने बताया कि आम जनों के हित में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कोई भी आमजन सस्ते दर पर यहां से सभी प्रकार की दवाएं खरीद सकते हैं। बाद में जरूरत नहीं पड़ने पर उन दवाओं को वापस भी कर सकते हैं।. इसके लिए उन्हें 24 घंटे के भीतर प्रक्रिया करनी होगी। पैसा वापसी के लिए लोगों को डॉक्टर का पर्चा साथ लाना अनिवार्य होगा।