टीबी को मात देने वाले दूसरे को करेंगे जागरूक
हर प्रखंड में संस्था के कर्मी टीबी के उपचार व बचाव की देंगे जानकारी
दरभंगा ज़िला में “टीबी सर्वाइवर्स से टीबी चैंपियन” तीन दिवसीय जिला स्तरीय क्षमता निर्माण कार्यशाला शुरू किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसीएमओ डॉ सुधांशु शेखर झा, एनसीडीओ डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा , जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र चौधरी और रिच संस्था के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी बिपिन कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रशिक्षण में दरभंगा और पूर्णिया जिला से 18,18 प्रतिभागियों ने भाग लिया है। प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन रीच संस्था एवं एनटीईपी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में यक्ष्मा पर्यवेक्षक गिरजा शंकर झा, गौतम कुमार लाल दास एवं रिच संस्था के जिला कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर मोहन कुमार और पूर्णिया के जिला कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर चंदन ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
डाइबिटीज वालो को सावधान रहना चाहिए:
एसीएमओ डॉ सुधांशु शेखर झा ने बताया कि डायबिटीज रोगियों को टीबी होने की संभावना अधिक रहती है। लिहाजा समय-समय पर शुगर के मरीजों को टीबी की जांच करानी चाहिए। बताया कि टीबी अब लाइलाज बीमारी नहीं है। सरकारी संस्था में मुफ्त उपचार एवं दवा मुहैया कराई जाती है। टीवी उन्मूलन को लेकर कई सरकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसकी जानकारी व सरकारी सुविधा के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए संस्था प्रखंड स्तर पर काम करेगी। इससे लोगो लाभ मिलेगा।
आमजन को टीबी उन्मूलन की दी जाएगी जानकारी:
रिच संस्था के जिला कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर मोहन कुमार ने कहा कि आमजन को टीबी बीमारी से बचाव व उपचार के लिए प्रखंड स्तर पर जागृती लाई जाएगी। इसे लेकर टीबी पीड़ित को मैदान में उतारा गया। इसमे महिलाओं को लगाया गया है। वह अपने अनुभव से आमजन को लाभान्वित करेंगे।
एमडीआर-टीबी हो सकता है गंभीर, रहें सतर्क:
एमडीआर-टीबी होने पर सामान्य टीबी की कई दवाएं एक साथ प्रतिरोधी हो जाती हैं। टीबी की दवाओं का सही से कोर्स नहीं करने एवं बिना चिकित्सक की सलाह पर टीबी की दवाएं खाने से ही सामान्यता एमडीआर-टीबी होने की संभावना बढ़ जाती है।
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रहें सचेत:
कार्यशाला में मौजूद एसीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। नया वेरिएंट ओमीक्रोम को लेकर और अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। डॉ शेखर ने बताया कि किसी प्रकार की लापरवाही हमें नुकसान पहुंचा सकती है। इसे लेकर लोगों को भीड़ भाड़ से बचाव करते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।